Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का ख़िताब जीता है. इस दौरान भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) थे और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) थे. भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय आईपीएल खेलने के लिए अपने-अपने टीम के कैम्प से जुड़ गये हैं. वहीं भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर इस दौरान फ्री हैं, क्योंकि आईपीएल के दौरान भारतीय टीम को कोई मैच नही खेलना है.
ऐसे में भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने इस दौरान एक नई टीम का मेंटोर बनने का फैसला किया है. गौतम गंभीर किस टीम के खिलाड़ियों को कोचिंग देते नजर आने वाले हैं, आइए जानते हैं.
Gautam Gambhir देंगे इन खिलाड़ियों को कोचिंग
भारतीय टीम के दिग्गज कोच गौतम गंभीर को समर सीजन के लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट फेस्ट ने अपना मेंटोर नियुक्त किया है. भारतीय टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर इस दौरान अंडर-16 और अबव-16 कैटेगरी के कुल 90 भावी क्रिकेटर्स को कोचिंग और क्रिकेट के टिप्स देते हुए नजर आने वाले हैं.
गौतम गंभीर इस दौरान 22 और 23 मार्च को ट्रायल के जरिए रायपुर में उन खिलाड़ियों का चयन करेंगे, जिन्हें इस समर कैम्प में टिप्स दिया जाएगा. भारतीय कोच गौतम गंभीर को हमेशा से ही उनके देश प्रेम के लिए जाना जाता है, ऐसे में गौतम गंभीर इस टिप्स के लिए कोई चार्ज नही करने वाले हैं. गौतम गंभीर को मेंटोर बनाने की पुष्टि छत्तीसगढ़ क्रिकेट फेस्ट ने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट से की है.
Gautam Gambhir कर रहे हैं इंग्लैंड दौरे की प्लानिंग
भारतीय टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जून के महीने में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम का ये पहला इंग्लैंड दौरा होगा. इसके पहले इस टीम के साथ गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने भारत में खेला है, लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियां अलग होती हैं.
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के कोच हैं. गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, ऐसे में इस बार वो इसे बदलना चाहेंगे और इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे.