IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला दौरा इंग्लैंड का है. भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है जो आईपीएल के बाद खेला जायेगा. हालाँकि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी. दोनों टीम ने जबरदस्त टक्कर देखने को नहीं मिला बलकी ऑस्ट्रेलिया इस बार भारतीय टीम पर भारी रही और सीरीज में भारत केवल एक मैच ही जीत सका.
ऐसे में अब भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच (IND vs ENG) बेहद अहम हो जायेगा. जून में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है, यह टेस्ट मैच इंग्लैंड की धरती पर खेली जाएगी.
रोहित कप्तान, बुमराह उपकप्तान
पहले घर में न्यूजीलैंड से और फिर ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गई. जिसके बाद टेस्ट से रोहित की कप्तानी की छुट्टी की चर्चा थी. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के कप्तानी में मिली जीत के बाद BCCI एक बार फिर रोहित के पक्ष में आ चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड सीरीज (IND vs ENG) में रोहित ने कप्तानी करने के लिए हामी भर दी है ऐसे रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे. वही उपकप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 2 मैच में कप्तानी कर चुके है. अब जल्द ही वह इंजरी से फिट हो कर वापसी करेंगे.
श्रेयस, रहाणे की एंट्री, इन खिलाड़ियों को भी मौका
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच (IND vs ENG) की सीरीज इंग्लैंड की धरती पर खेलनी है. ऐसे में चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया जैसी गलती नहीं करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में भारत की बल्लेबाजी सबसे बड़ी कमजोरी बनी थी. इसलिए बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. अभी शानदार फॉर्म में चल रहे है श्रेयस अय्यर को टेस्ट में भी एंट्री मिल सकती है. वह भारत के लिए मिडिल आर्डर को मजबूत करेंगे.
उन्होंने रणजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वही अजिंक्य रहाणे ने रणजी में जमकर रन बना रहे है. उन्होंने रणजी में शतक भी जड़ा है और भारतीय टीम के बल्लेबाजी मजबूत और डिफेंसिव के लिए उनको एंट्री मिल सकती है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल , रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव