रोहित के कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्ज़ा कर लिया है. इस टूर्नामेंट में जहाँ रोहित की बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर चुकी भारतीय टिम को अब अगला सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 5 टेस्ट मैच खेलेगी जिसके लिए भारत इंग्लैंड का दौरा करेगी. वनडे में जहां रोहित की बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला वही टेस्ट में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को बुरी तरह से हार भी मिली.
जिसके बाद से रोहित के कप्तानी पर जमकर सवाल उठे थे. यहाँ तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट में रोहित को कप्तान होते हुए भी अपने आप को ही बाहर करना पड़ा था. अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ा फैसला ले सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का नया कप्तान
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच आईपीएल के तुरंत बाद जून महीने 5 टेस्ट मैच खेलने है. चूकी यह सीरीज इंग्लैंड की धरती पर ही होनी है इसलिए यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है. और ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार के बाद अपनी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. ऐसे में टेस्ट सीरीज में कप्तानी के लिए जमकर चर्चा हुई लेकिन अब एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही रही है. जिसके अनुसार BCCI ने अब रेड बॉल क्रिकेट में अपने कप्तान के लिए रोहित के नाम पर फिर सहमत बन रही है.
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार दुबई में हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के कप्तानी प्रदर्शन ने बोर्ड और चयनकर्ताओं को यह विश्वास दिलाया है कि वह इस चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए “सही उम्मीदवार” हैं. यह दौरा अगले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) की शुरुआत भी करेगा. बता दें, अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर उपकप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे और कप्तान रोहित शर्मा.
रोहित ने भी भारी हामी
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी हामी भी दे दी है. एक सूत्र ने कहा, “रोहित ने दिखा दिया है कि वह क्या कर सकते हैं. हर संबंधित पक्ष को लगता है कि वह इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए सही उम्मीदवार हैं. रोहित ने भी लाल गेंद क्रिकेट खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की है. बता दें, रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही कहा मै संन्यास नहीं ले रहा हूँ.