आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challeners Bengaluru) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम के बीच खेला जाएगा. केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) की टीम के बीच ये मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपने कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले 5 फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान को रिलीज करने का फैसला किया था और अब आईपीएल 2025 से 1 हफ्ते पहले ही सभी ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.
IPL 2025 के लिए सभी 10 टीमों के कप्तान के नाम हुए फाइनल
IPL के 18वें सीजन में भारतीय कप्तानों का वर्चस्व इस बात की तरफ इशारा है कि भविष्य में IPL इंडियन प्रीमियर लीग ही रहेगा. टीमों को कप्तान इस प्रकार है –
1- दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल
2- सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस
3- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार
4- राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
5- पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर
6- लखनऊ सुपर जायंट्स- ऋषभ पंत
7- मुंबई इंडियंस- हार्दिक पंड्या
8- कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे
9- गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल
10- चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुरात गायकवाड़
कब और कहां होगा आईपीएल 2025 का आगाज
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के मैच से होगी, इस मैच में अजिंक्य रहाणे जहां केकेआर की कप्तानी करते नजर आयेंगे, वहीं रजत पाटीदार के पास आरसीबी की कप्तानी होगी. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जिसका टॉस 30 मिनट पहले मतलब 7 बजे होगा.
आईपीएल 2025 में सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके पास विदेशी कप्तान मौजूद है. वहीं बाकी कि 9 टीमों के पास भारतीय टीम के कप्तान हैं.