IPL 2025: SRH को लागा बड़ा झटका, काव्या मारन का सबसे घातक खिलाड़ी पूरे आईपीएल से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी के धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री
IPL 2025: SRH को लागा बड़ा झटका, काव्या मारन का सबसे घातक खिलाड़ी पूरे आईपीएल से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी के धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शेड्यूल ऐलान हो चुका है. उससे पहले सभी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग ले रही है जहाँ अब फाइनल खेला जाना बाकी है. यह फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना है. इस टूर्नामेंट के बाद BCCI आईपीएल 2025 का आयोजन करेगी. जिसका शेड्यूल ऐलान हो गये है और पहला मैच 22 मार्च से खेला जायेगा. इस मैच के लिए RCB और KKR आमने सामने होगी. आईपीएल शुरू होने से पहले काव्या मारन की टीम को बड़ा झटका लगा है.

SRH का यह खिलाड़ी पूरे आईपीएल से हुआ बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच ही सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. काव्य मारन की टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर कार्स पैर के अंगूठे में चोट के कारण पूरे आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का हिस्सा थे और बीच टूर्नामेंट से ही बाहर हो गये थे. उनकी जगह टीम में अब नए रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे के धाकड़ खिलाड़ी को उनकी जगह टीम में मौका दिया गया है.

इस खिलाड़ी की SRH में हुई एंट्री

सनराईजर्स हैदराबाद में यह घातक खिलाड़ी के बाहर होने के बाद चाल चली है. उन्होंने उनकी जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे जबरदस्त ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के 27 वर्षीय ऑलराउंडर मुल्डर कोपिछले साल के उप विजेता सनराइजर्स ने 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है.

आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘कार्स चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर आने वाले ऑलराउंडर मुल्डर 75 लाख रुपये में एसआरएच में शामिल होंगे.’