Placeholder canvas

“उन्होंने हमारे साथ गलत किया…” टीम इंडिया से मिली हार के बाद केन विलियमसन ने भारत पर लगाया पक्षपात का आरोप

398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड सिर्फ 39 रन पर 2 विकेट खो चुकी थी. लेकिन इसके बाद केन विलियमसन और डेरिल मिशेल ने 181 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई. लेकिन भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य से न्यूजीलैंड 70 रन दूर रह गई. इस हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में क्या कहा, आइए इस लेख में पढ़ते हैं.

क्या बोले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन

मैच के बाद बोलते हुए केन विलियमसन ने कहा कि,

‘सबसे पहले, भारत को बधाई. उन्होंने पूरे विश्व कप में शानदार क्रिकेट खेला है. उन्होंने आज अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेला. वे शीर्ष टीम हैं और उन्होंने शीर्ष क्रिकेट खेला है. दोस्तों को श्रेय. लड़ाई में बने रहने के लिए लोगों पर गर्व है.’

केन विलियमसन ने दिया भारत को श्रेय

सेमीफाइनल हारने के बाद केन विलियमसन ने कहा कि,

‘नॉक-आउट चरण में बाहर जाना निराशाजनक है. प्रयास वहीं था. भारत एक शीर्ष स्तरीय टीम है. विश्व स्तरीय बल्लेबाज़ अभी-अभी आए और शानदार बल्लेबाज़ी की. वे 400 तक पहुँच गये. यह कठिन था क्योंकि गेंद इधर-उधर घूम रही थी. भारत को श्रेय, उन्होंने हमें पछाड़ दिया.’

भारतीय दर्शकों पर केन विलियमसन का आरोप, उन्होंने हमे सपोर्ट नही किया

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अंत में भारतीय दर्शकों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कि,

‘हमें मौका देने के लिए वहां मौजूद रहना अच्छा लगा. शानदार भीड़. थोड़ा एकतरफ़ा. यहां होना विशेष है और भारत द्वारा मेजबानी पाकर खुश हूं. एक टीम के रूप में, हम जो क्रिकेट खेलना चाहते थे उसके प्रति वास्तविक प्रतिबद्धता है. रचिन और मिशेल विशेष थे. उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला. गेंदबाजों ने यहां-वहां गेंदबाजी की. खूब लड़ाई. बहुत गर्व. अंततः यह एक टीम के रूप में आगे बढ़ रहा है.’

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट प्राप्त कर लिया है. कल यानी 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा.

ALSO READ: “ईस्ट या वेस्ट शमी इज बेस्ट” भारत की जीत के बाद मोहम्मद शमी की हुई तारीफ, तो फैंस ने इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठाई मांग