Placeholder canvas

“मुझे सालों से इसी का तो इंतजार था” सेमीफाइनल में 7 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी ने इन्हें दिया पूरा श्रेय

9.5 ओवर 57 रन देकर 7 विकेट. भारत के तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे शानदार गेंदबाजी. यह काम उस तेज गेंदबाज ने किया जिसको पहले प्लेइंग इलेवन में मौका भी नही दिया गया था. नाम है मोहम्मद शमी और काम है विरोधी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाना. इस शानदार परफार्मेंस के लिए मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इस इनाम लेते हुए मोहम्मद शमी ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

मोहम्मद शमी ने इन्हें दिया शानदार प्रदर्शन का श्रेय

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी ने कहा कि,

‘मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. मैं सफेद गेंद से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहा था. मेरे मन में था, हम यॉर्कर और धीमी गेंदों जैसी कई चीजों के बारे में बात करते हैं. मैंने नई गेंद से विकेट लेने की कोशिश की. मैं नई गेंद से जितना संभव हो उतना लेने की कोशिश करता हूं.’

केन विलियमसन का कैच छोड़ने पर क्या बोले मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने मैच में केन विलियमसन का कैच छोड़ दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने ही विलियमसन को आउट भी किया. इस पर बोलते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि,

‘मैंने केन का कैच छोड़ा. मुझे बुरा लगा. मैंने गति बढ़ाने की कोशिश की. वे अपने शॉट खेल रहे थे. तो, मैंने एक मौका लिया. विकेट अच्छा था. ओस का डर था. घास अच्छे से कटी हुई थी. रन काफी थे. अगर ओस आ जाती तो हालात ख़राब हो सकते थे. धीमी गेंदें काम नहीं कर सकती थीं.’

मोहम्मद शमी ने बताया कैसा फिल कर रहे हैं

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए वनडे विश्व कप में सबसे अधिक प्राप्त किया है. इस पर बोलते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि,

‘मुझे अद्भुत महसूस हो रहा है. यह बहुत बड़ा मंच है. हम 2015 और 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गए. जो मौका मुझे दिया गया है, उसे भुनाने की कोशिश कर रहा हूं. हम नहीं जानते कि हम सबको ऐसा मौका दोबारा कब मिलेगा.’

आप से बता दें कि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा.

ALSO READ: “ईस्ट या वेस्ट शमी इज बेस्ट” भारत की जीत के बाद मोहम्मद शमी की हुई तारीफ, तो फैंस ने इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठाई मांग