चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जहाँ भारतीय टीम ने झंडे गाड़ रहे है. भारतीय टीम अपने ग्रुप के सारे मैच जीत कर टॉप पर बनी हुई है. अब भारत को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत की भिड़ंत होने वाली है. भारत को वनडे विश्वकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम के लिए अब बदला लेने का बेहतरीन मौका है. चैंपियंस ट्रॉफी के बीच ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.
इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को खुशखबरी तो मिली है लेकिन इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गाज खिलाड़ी पद्माकर शिवालकर जिनका सोमवार 3 मार्च को निधन हो गया. पद्माकर शिवालकर 84 साल के थे और उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली. पद्माकर शिवालकर भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं जो पूरे 20 सालों तक मुंबई के लिए खेले. हालाँकि बेहतरीन प्रदर्शन के बवजूद इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
यही नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी के निधन पर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया काली पट्टी पहनकर खेल सकती है. बता दें पद्माकर शिवालकर को 2016 में सी. के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
RIP Paddy! Padmakar Shivalkar, a spin great who never made it to the Test world because it was the era of Bedi, Prasanna, and Chandra. Had the absolute pleasure of spending time with him at the nets 20 yrs ago, the man could still land it on a coin and spin it a yard. (1940-2025) pic.twitter.com/XwwkRh0Wnj
— Maybe Yoda (@yoda_maybe) March 3, 2025
शिवालकर का करियर कुछ इस प्रकार रहा है शिवालकर ने अपना प्रथम श्रेणी करियर 1961/62 सीज़न में 21 साल की उम्र में शुरू किया. उन्होंने 47 साल तक क्रिकेट खेला.