5 विकेट लेने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर होंगे वरुण चक्रवर्ती, सबसे बड़ी वजह आई सामने
5 विकेट लेने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर होंगे वरुण चक्रवर्ती, सबसे बड़ी वजह आई सामने

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का सफ़र शानदार रहा है. भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान, और न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप में टॉप पर बना हुआ है. भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुँच चुके है. भारत टॉप होने के बाद अब ग्रुप बी के दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को जख्म ही मिल है.

ऑस्ट्रेलिया से वनडे विश्वकप फाइनल में भारत हार चुकी है. इस बार भारत के पास बेहतरीन मौका है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI को लेकर बाह छिड़ी है.

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर होंगे वरुण चक्रवर्ती ?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI में कई बार बदलाव देखने को मिले है कुछ फैसले चौकाने वाले भी लिए . ऐसे में सेमीफाइनल में भी टीम की प्लेइंग XI चौका सकती है. भारतीय टीम के आखिरी लीग मुकाबले में रोहित ने अपनी प्लेइंग XI बदलते हुए वरुण चकवर्ती को शामिल किया और महज एक तेज गेंदबाज शमी को रखा.

हालाँकि इस मैच में वरुण उतारने की वजह बस चेक करने की थी क्योकि इस मैच की हार और जीत ज्यादा कुछ नहीं बदल सकती. इसलिए वरुण को परखा गया और उन्होंने मौका मिलते ही अपनी गेंदबाजी से परेशान कर दिया. उन्होंने इस मैच में 5 विकेट झटके. लेकिन ऐसा इसलिए हुआ कीवी बल्लेबाजी को स्पिन में फंसाने के लिए हुआ. लेकिन अब सेमीफाइनल में बड़ा फैसला लेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित चलेंगे यह चाल

सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आसान नहीं होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के  मिडिल ऑर्डर में मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी हैं, जो स्पिनर्स का डटकर सामना कर सकते हैं और आक्रामक रुख भी अपना सकते हैं. उनके खिलाफ रोहित अब शायद ही 4 स्पिनर के साथ उतरे. ऐसे में भारतीय टीम हर्षित राणा को फिर से बुला सकती है, जिन्हें इस मैच से आराम देकर वरुण को उतारा गया था. यह हर्षित के जगह बाये हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते है.

ALSO READ:IND vs AUS: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले पहले ट्रेविस हेड पर बरसे मीम्स, फैंस ने लिए मजे, देखें फैंस का रिएक्शन