न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए बीमार रोहित हुए चोटिल, भारतीय टीम की नई ओपनिंग जोड़ी तैयार
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए बीमार रोहित हुए चोटिल, भारतीय टीम की नई ओपनिंग जोड़ी तैयार

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आखिरी लीग मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खेला जाना है. जो 2 मार्च को खेला जायेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले मैच में जीत हासिल कर भारत का सेमीफाइनल में जगह पक्का कर लिए. बांग्लादेश को भारत ने सासनी से जीत हासिल की थी. बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए पहले मैच में ही शुभमन गिल ने शतक जमाया. वही दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने शतक जमाया. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यही उम्मीद रही होगी लेकिन उससे पहले शुभमन गिल और रोहित को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भारत को 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल हुए बीमार रोहित हुए चोटिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. कीवी टीम इस टूर्नामेंट में बेहद खतनाक टीम मानी जा रही है, ऐसे में भारत के लिए पिछले 2 मैच जीतना आसान न्यूजीलैंड की तरह नहीं होने वाली है. दरअसल 2 दिन बाद अब भारतीय टीम प्रेक्टिस के लिए उतरी है. और उसमे बड़ा झटका लगा है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा और शुभमन गिल फिट नहीं हैं और वह बुधवार रात दुबई में भारत के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए.

दरअसल, वहीं रोहित ने अपनी चोट को देखते हुए प्रैक्टिस सेशन छोड़ दिया, ताकि वह और ना बढ़ जाए. रोहित के ओपनिंग पार्टनर और उपकप्तान शुभमन गिल भी अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए. इस टूर्नामेंट में भारत के ओपनिंग मैच में शतक लगाने वाले गिल बीमार हैं.

भारतीय टीम की नई ओपनिंग जोड़ी तैयार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच में 2 मार्च को मुकाबला खेलना है उसके पहले अगर रोहित और गिल मैच के लिए फिट  नहीं होते है तो मैनेजमेंट सेमीफाइनल को देखते हुए कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. और दोनों को आराम दे सकती है और आखिरी लीग मुकाबले में नई ओपनिंग जोड़ी मिल सकती है. ऋषभ पंत और केएल राहुल नए ओपनर हो सकते है. पंत पाकिस्तान मैच से पहले वायरल फीवर हुआ था लेकिन वह फिट हो कर प्रेक्टिस सेशन में भाग ले रहे है.

ALSO READ:Chmapions Trophy में भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित बाहर, जानिए अब कौन करेगा कप्तानी