Mitchell Santner on IND vs NZ
न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर ने सेमीफाइनल में पहुंचते ही टीम इंडिया को दी खुली चुनौती, कहा- "अब उनकी टीम के सामने...

Mitchell Santner: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) इस बार 8 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में खेला जा रहा है. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं, जबकि अब तक लीग ग्रुप का अंतिम मैच नही खेला गया है. ग्रुप लीग का अंतिम मैच इन्ही दोनों टीमों के बीच खेला जाना है. ग्रुप लीग के अंतिम मैच में 2 मार्च को भारतीय टीम (Team India) का सामना न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket TeamO से होगा.

इस अंतिम मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. रोहित शर्मा की टीम को मिचेल सैंटनर ने जो कुछ कहा आइए जानते हैं.

Mitchell Santner ने कही ये बात

न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है, वहीं न्यूजीलैंड की जीत के बाद भारतीय टीम ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का अंतिम मैच 2 मार्च रविवार को दुबई में खेला जाएगा. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने कहा कि

“भारत के सामने अलग चैलेंज होगा और अलग तरह की पिच पर अलग स्टाइल से खेलना होगा. वहां की पिच शायद थोड़ी स्लो होगी.”

ग्रुप टॉप करने की होगी जंग

भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेले जाने वाले इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो ग्रुप ए को टॉप करने वाली है. एक तरफ जहां पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच में जो टीम जीतेगी वो नंबर 3 पर टूर्नामेंट खत्म करेगी, वहीं न्यूजीलैंड और भारत की टीम के बीच का मैच ग्रुप टॉपर के लिए खेली जायेगी.

मौजूदा समय की बात करें तो भारतीय टीम 2 मैचों में जीत और 4 अंक एवं 0.647 के नेटरनरेट के साथ नंबर 2 पर है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम 2 मैचों में जीत और 4 अंक एवं 0.863 के नेटरनरेट के साथ ग्रुप में टॉपर बनी हुई है, अब ऐसे में जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो टॉप पर रहेगी, वहीं दूसरी टीम नंबर 2 पर बनी रहेगी.

ALSO READ: सूर्या कप्तान, ईशान-पंत को मौका, शिवम दुबे की चमकी किस्मत, Asia Cup 2025 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम ऐलान