भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच इस साल टी20 सीरीज का मुकाबला खेला हुआ है. जिसमे भारतीय टीम को जीत मिली है. भारतीय टीम के लिए अब इस साल भी साउथ अफ्रीका का दौरा करना है जिसमे कई 2 टेस्ट मैच खेला जा रहा है. साउथ के खिलाफ भारतीय टीम वनडे और टी20 भी खेला जा रहा है. इस सीरीज की मेजबानी भारत करेगा. जो साल के आखिरी में होना है. भारतीय टीम हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाक हार मिली. जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भारत बाहर हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से ही भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव देखने को मिल सकते है.
बुमराह कप्तान, श्रेयस-रहाणे की एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजी नहीं चली. इस सीरीज में कई बल्लेबाजो पर सवाल उठे. अब टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में बदलाव हो सकते है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभी समय है जो अक्टूबर और नवम्बर में होना है तब तक कप्तानी में बदलाव होना तय है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट भारत के कप्तान हों सकते है. वही कुछ खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. श्रेयस अय्यर जो अभी भारतीय टीम में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे है वह जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री ले सकते है. रहाणे ने लगातार घरेलु क्रिकेट और रणजी में कप्तानी और बल्लेबाजी में चमक रहे रहाणे को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन खिलाड़ी को मिलेगा मौका
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिल सकते है. भारत-साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुमराह का साथ देने के लिए बिहार के लाल मुकेश कुमार टेस्ट सीरीज में चुना जा सकता है. उन्होंने हाल ही रणजी में खूब विकेट भी चटकाए है. वही गेंदबाजी में बुमराह के साथ शमी को भी खेलने को मौका मिल सकता है. स्पिन गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिल सकता है.
IND vs SA 2 टेस्ट मैच की सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मुकेश कुमार, केएस भरत