आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. इस बार का टूर्नामेंट पाकिस्तान होस्ट कर रहा है. वही भारत अपने मैच दुबई में में खेल रहा है. भारतीय टीम के लिए दुबई में आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला. जिसमें भारत को जीत तो मिली लेकिन कुछ खिलाड़ी की इंजरी ने परेशान भी कर रखा है. इस मैच में रोहित तो हैमस्ट्रिंग से जूझते हुए दिखे तो वही मोहम्मद शमी को इंजरी की वजह से बीच मैच से ही बाहर हो गये थे. हालाँकि उन्होंने वापसी तो की लेकिन पूरे ओवर नहीं कर पाए.
इस टूर्नामेंट में इंजरी ने कई खिलाड़ियों को परेशान किया है. ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया के कई तेज घातक गेंदबाज ही टूर्नामेंट के पहले चोटिल हो कर बाहर हुए. लेकिन वही अब बीच टूर्नामेंट में एक और तेज गेंदबाज चोतुइल हो कर बाहर हो चुके है.
यह घातक गेंदबाज पूरे चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से हुआ बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की अहम् टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का घातक तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स जो हाल ही भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन चुके थे. इंग्लैंड बनाम भारत के बीच वनडे सीरीज में भारतीय टीम परेशान भी किये थे. अब वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है. वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने पिछले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. क्रिकइंफो के मुताबिक, कार्स बाएं पैर की चोट के कारण सोमवार को इंग्लैंड के ट्रेनिंग सत्र में शामिल नहीं हो पाए थे. वही आप को बता दें, वह इसी चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी 2 मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं खेल पाए थे.
इस गेंदबाजी की चमकी किस्मत मिला मौका
इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. अब इंग्लैंड का अगला लीग मैच दक्षिण अफ्रीका से है. इस मैच से पहले बड़ा बदलाव करते हुए इंग्लैंड के मैनेजेमेंट ने उनकी जगह पर चैंपियंस ट्रॉफी में रेहान अहमद को टीम में शामिल किया गया है. रेहान अहमद को भारत के खिलाफ भी मौका मिला था.