pat cummins on Team India CT 25
"रोहित शर्मा की टीम... भारत के सेमीफाइनल में पहुंचना ऑस्ट्रेलिया से नही हो रहा हजम, पैट कमिंस ने भारत पर लगाया गंभीर आरोप

Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो चुकी है. ग्रुप ए से 2 सेमीफाइनलिस्ट टीम फाइनल हो चुकी है. भारत (Team India) के ग्रुप से पाकिस्तान और बांग्लादेश टीम का सफर खत्म हो चूका है, अब इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला जाना है, जो तीसरे नंबर के लिए खेला जायेगा. वहीं इस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

भारतीय टीम (Team India) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बिना भी बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम को 6-6 विकेट से शिकस्त दी है. इसके बाद टीम इंडिया की जीत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) से हजम नही हो रही है. पैट कमिंस ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.

पैट कमिंस ने Team India पर उठाया सवाल

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस इस बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नही हैं. पैट कमिंस चोटिल हो गये हैं और इसी वजह से वो टीम का हिस्सा नही हैं. पैट कमिंस ने पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद भारतीय टीम (Team India) पर सवाल उठाया है. पैट कमिंस ने हाल ही में याहू स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि

“मुझे लगता है कि ये अच्छा है कि टूर्नामेंट चल रहा है, लेकिन यहां भारत को फायदा है क्योंकि टीम इंडिया एक ही मैदान पर अपने सभी मैच खेल रही है. टीम पहले ही काफी मजबूत है और उनके पास अपने सभी मैच को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा है.”

लगातार 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

भारतीय टीम (Team India) ने लगातार 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं भारत के अलावा ग्रुप ए से न्यूजीलैंड की टीम ने भी लगातार 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं इस ग्रुप से पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर खत्म हो चूका है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को लीग का अंतिम मैच खेला जाएगा, जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो इस लीग के टॉप पर रहेगी. गौरतलब है कि जो टीम टॉप पर होगी उसका सेमीफाइनल में मुकाबला ग्रुप बी के दूसरे नंबर की टीम से होगा तो वहीं ग्रुप ए के की नंबर 1 का मुकाबला ग्रुप बी के दूसरी टीम से होगा.

ALSO READ: Champions Trophy: रोहित बाहर, गिल के साथ यह खिलाड़ी ओपनर, पंत की भी एंट्री न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग XI घोषित!