चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए रास्ता तैयार कर चुकी है. आज न्यूजीलैंड की भिड़ंत बांग्लादेश से होना है. इस मैच के साथ ही एक सेमीफाइनल की टीम मिल जाएगी. वही अब भारतीय टीम का अगला मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से दुबई के मैदान में खेला जाना है. इस मैच में भारतीय टीम जीत कर सेमीफाइनल खेलना चाहेगी. इस मैच में भारत के लिए अपने बेंच खिलाड़ियों को मौका देकर परखना चाहेगी. इस मैच में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी को बाहर किया जायेगा. भारत ने पिछले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार का बदला भी ले लिए है. पिछली बार 2017 में पाकिस्तान के हाथो भारत की हार हुई थी.
शमी-कुलदीप बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपनी बेंच स्ट्रेंग्थ मजबूत करेगी और इसे परखना भी चाहेगी. न्यूजीलैंड का खिलाफ मुकाबला भारत के तैयारी की तरह होगी जहाँ अपने खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी. ऐसे में सबसे पहले बदलाव मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ शमी अपने तीसरे ओवर और पारी के पांचवे ओवर में ही वह चोटिल हो गये.
लम्बे समय के बाद वह इंजरी से वापसी किये थे. लेकिन अब एक बार फिर वाज इंजरी से परेशान दिख रहे ऐसे में रोहित उनको सेमीफाइनल से पहले मैच में आराम देंगे. शमी की सबसे ज्यादा जरूरत सेमीफाइनल है. वही कुलदीप यादव को भी आराम दिया जा सकता है.
इन 2 खिलाड़ी का डेब्यू
वरुण चक्रवर्ती को न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित उतार सकते है जो कुलदीप यादव की जगह ले सकते है. ऐसे में वरुण चक्रवर्ती पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू कर सकते है. वही शमी के बाहर होते ही अर्शदीप सिंह को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिख सकते है. अर्शदीप रोहित के तुरुप का इक्का साबित हो सकते है ऐसे में वह सेमीफाइनल से पहले अर्शदीप सिंह अपने तैयारी करेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, रविन्द्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवती