Virat Kohli: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम (Team India) का सामना पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान (BAN vs PAK) से हुआ. भारतीय टीम ने पहले बांग्लादेश को 6 विकेट से शिकस्त दी, उसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को भी 6 विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, वहीं पाकिस्तान की टीम अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.
भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका विराट कोहली (Virat Kohli) ने निभाई. विराट कोहली ने इस दौरान 100 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को चौका लगाकर मैच जीताया.
शतक ठोकने के बाद Virat Kohli ने भेजा ड्रेसिंग रूम को मैसेज
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सिर्फ 20 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए आए. विराट कोहली ने आने के बाद धीरे-धीरे स्ट्राइक रोटेट करते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया. विराट कोहली ने जब भारत को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी और उन्हें अपना शतक पूरा करने के लिए 4 रनों की जरूरत थी तो चौका लगातार अपनी शतकीय पारी पूरी की.
इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्ले को ड्रेसिंग रूम की तरफ घुमाया और एक मैसेज दिया. विराट कोहली ने अपने मैसेज में कहा कि, मैंने कहा था न कि मैं यहां हूं.
विराट कोहली ने आज अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 14 हजार रन पुरे किए, वहीं उन्होंने अपना 82वां शतक और वनडे में 51वां शतक ठोका, इसके पहले विराट कोहली से अंतिम शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था.
VIRAT KOHLI AFTER FINISHING THE MATCH:
“I told you, I’m here”. pic.twitter.com/hilRaAMCH1
— Praveen kumar (@Naninaidu98) February 23, 2025
सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. ग्रुप लीग में 2 मैच जीतकर कोई भी टीम फाइनल में जगह बना सकती थी. भारतीय टीम ने इस दौरान अपने शुरुआती 2 मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को शिकस्त देकर अपनी जगह सेमीफाइनल में लगभग पक्की कर ली, वहीं पाकिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है.
पाकिस्तान की टीम इस बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान पाकिस्तान टीम है, लेकिन पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है.