भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का भारतीय टीम (Team India) ने अपना दूसरा मैच खेला, इस दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. वहीं आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच मुकाबला खेला जाना है, ऐसे में अगर न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने ये मैच जीता तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में अधिकारिक तौर पर जगह बना लेगी.
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कल सनी देओल (Sunny Deol) एक प्रमोशन के लिए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ मौजूद थे, इस दौरान उहोने अपनी फिल्म जाट का प्रमोशन भी किया. इसी दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय टीम (Team India) का तारा सिंह कौन है?
सनी देओल ने इस खिलाड़ी को बताया Team India का तारा सिंह
सनी देओल से कल भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों की तुलना अपने फिल्मों के किरदार से की. इस दौरान सनी देओल ने बताया कि कौन सा खिलाड़ी उनके फिल्मों के किस किरदार से मेल खाता है. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी के अलावा शुभमन गिल सभी को कोई न कोई नाम दिया.
सनी देओल की अभी हाल ही में आई फिल्म गदर 2 ने गदर की तरह ही धमाल मचाया था, जिसमे उन्होंने तारा सिंह का किरदार निभाया था. सनी देओल से जब पूछा गया कि भारतीय टीम का तारा सिंह कौन है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी अर्शदीप सिंह का नाम लिया है.
Sunny Paaji x Team India – A Filmy Connection! 🎬🔥
From Tara Singh’s power to Arjun’s resilience – which Sunny Deol character best matches Team India’s stars? 💪🇮🇳
The #GreatestRivalry is almost here, and Dhai Kilo Ka Haath energy is needed! 💥#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 🇮🇳… pic.twitter.com/6Tgl5MRTGn
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
इन खिलाड़ियों को दिया ये नाम
सनी देओल ने इसके अलावा भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को अपनी फिल्म घातक का काशी नाथ बताया है. वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सनी देओल ने अपनी फिल्म बॉर्डर का मेजर कुलदीप सिंह बताया है, जो मुश्किल परिस्थितियों में भी अपनी टीम को हौसलाअफजाई करते हुए दिखाई देते हैं.
वहीं घायल फिल्म के अपनी किरदार अजय मेहरा को उन्होंने मोहम्मद शमी से कम्पेयर किया है. इसके अलावा जब सनी देओल से पूछा गया कि दामिनी फिल्म में गोविंद के कैरेक्टर से कौन मेल खाता है, तो इस पर सनी देओल ने धीरे से शुभमन गिल का नाम लिया है. सनी देओल ने कहा कि अगर ये खिलाड़ी अपने फ़िल्मी कैरेक्टर के नाम से खेलते हैं तो भारत (Team India) की जीत पक्की है. इसके साथ ही उन्होंने “भारत माता की जय” कहा है.