चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का शानदार सफ़र रहा है. भारत ने बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान को हरा दिया. चैंपियंस ट्रॉफी में हर मुकाबला नॉकआउट के तरह ही माना जाता है. रविवार को भारत बाना पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. पाकिस्तान टीम के लिए यह करो या मरो का मैच था. भारतीय टीम भी मजबूती के साथ उतरी और रोहित ने बिना बदलाव के मैच में उतरे.
इस मैच में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था. भारत ने शमी की इंजरी के बाद भी और बुमराह के गैरमौजूदगी में भी कसी हुई गेंदबाजी की. वही भारतीय टीम के लिए यह स्कोर बड़ा लक्ष्य साबित नहीं हुआ. भारत ने इसे आसानी से हासिल कर लिया. मैच में कप्तान रोहित ने अच्छी शुरुआत दी.
रोहित शर्मा ने बात करते हुए अपनी चोट पर दिया अपडेट
रोहित शर्मा इस मैच में थोड़े देर के लिया बाहर हो गए थे. उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या भी हो गयी थी. जिसके बाद मैच में जीत के बाद उन्होंने इस बारे में भी अपडेट दिया. औए कहा कि,
“हमने गेंद से शानदार शुरुआत की. हम जानते थे कि विकेट धीमा हो सकता है लेकिन हमने अपने अनुभवी बल्लेबाजों को वहां जाकर 240 रन बनाने में मदद की। इसका श्रेय कुलदीप, अक्षर, जडेजा को जाता है जिन्होंने काफी खेला है। रिज़वान और सऊद ने अच्छी साझेदारी की, खेल को ख़राब न होने देना महत्वपूर्ण था। यह नहीं भूलना चाहिए कि शमी, हार्दिक, हर्षित ने भी कैसी गेंदबाजी की। यह पूरी यूनिट का अच्छा प्रदर्शन था। लड़के समझते हैं कि उन्हें किस तरह की नौकरी चाहिए. यह कभी-कभी मुश्किल होता है क्योंकि सभी को एक कटोरा नहीं मिलेगा.
“मैं यह पता लगाने की कोशिश करता हूं कि बल्लेबाजों के लिए सबसे अधिक समस्याएं कौन पैदा कर रहा है और निर्णय लेता हू’. विराट को देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है, वह वही करना पसंद करते हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं, जो उन्होंने आज किया. उन्होंने जो किया उससे ड्रेसिंग रूम के अंदर बैठे लोग आश्चर्यचकित नहीं हैं. फिलहाल हैमस्ट्रिंग ठीक है.”