IND vs PAK Virat Kohli Team India
IND vs PAK, STATS: 100 रनों की पारी की बदौलत विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Virat Kohli: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में 23 फरवरी को भारतीय टीम (Team India) का सामना पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से दुबई में हुआ, जहां मेजबान टीम पाकिस्तान को लगातार दूसरे मैच में भारत (IND vs PAK) के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा, इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से लगभग बाहर हो चुकी है.

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए और भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) के शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया.

IND vs PAK मैच में Virat Kohli के शतक के बाद हुई रिकॉर्ड की बारिश

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी आइए, नजर डालते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच बने इस मैच में रिकॉर्ड्स पर.

1.विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज 15 रन बनाते ही अपने 14 हजार रन पुरे कर लिए थे, इसके साथ ही वो ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं. विराट कोहली से पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा कर चुके हैं.

2.कुलदीप यादव ने आज 3 विकेट झटके, इसके साथ ही उन्होंने आज अपने 300 विकेट पुरे किए, ऐसा करने वाले वो 13वें भारतीय गेंदबाज बन गये हैं.

3.इसी के साथ भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 वनडे मैचों में से 8 में जीत हासिल की है.

4.विराट कोहली आज 5वीं बार पाकिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बने, ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं, इससे पहले 3 से ज्यादा मैन ऑफ द मैच रिकॉर्ड किसी और खिलाड़ी के नाम नही है.

5.विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज अपने अंतरराष्ट्रिय करियर के 82 शतक पुरे कर लिए हैं.

6.भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज लगातार 12वीं बार टॉस हार गये हैं, भारत की जीत के बावजूद रोहित शर्मा के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है.

7.कुलदीप यादव ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया उन्होंने 6 मैचों में 15 विकेट झटके हैं.

ALSO READ: IND vs PAK: “बाप को आँख नहीं दिखाने का..’, हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पाकिस्तान का उड़ा मजाक, जमकर बरसे मीम्स, देखे