Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो चुकी है, अब तक इस टूर्नामेंट के कुल 4 मैच खेले जा चुके हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने अपने मैच जीते हैं, वहीं ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने जीत हासिल की है. वहीं आज इस टूर्नामेंट का सबसे कड़ा मुकाबला खेला जाना है.
आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच खेला जाना है. हालांकि इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया (Team India) का सबसे धाकड़ खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है.
Team India के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम (Team India) अभी सबसे मजबूत टीम के रूप में उतरी है. क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को शिकस्त देकर आज सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगी, वहीं भारतीय टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलना तय है.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था, वहीं अब माना जा रहा है कि अगर भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचती है, तो भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी संन्यास का ऐलान कर सकती है.
मोहम्मद शमी की बात करें तो अभी वो 34 साल के हैं और सितंबर में 35 साल के होने वाले हैं, ऐसे में मोहम्मद शमी को अगर टेस्ट क्रिकेट और लंबे समय तक खेलना है, तो उन्हें टी20 और वनडे से संन्यास का ऐलान करना होगा.
मोहम्मद शमी के वनडे और टी20 में आंकड़े
मोहम्मद शमी के वनडे और टी20 आंकड़ो की बात करें तो उन्होंने वनडे में 104 और टी20 में 25 मैच खेले हैं. इस दौरान मोहम्मद शमी ने वनडे में 103 पारियों में 202 विकेट झटके हैं. वहीं उनके नाम वनडे में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं.
वहीं टी20 की बात करें तो मोहम्मद शमी 25 मैचों में उनके नाम 27 विकेट दर्ज हैं. मोहम्मद शमी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े बेहतर नहीं हैं, लेकिन आईपीएल में उनके आंकड़े बेहद शानदार हैं.