भारतीय टीम (Team India) इस समय हर फिल्ड में दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक बन चुकी है. भारत के पास जहां विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे घातक बल्लेबाज मौजूद हैं, वहीं टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जैसे घातक तेज गेंदबाज मौजूद हैं, जो अपनी स्पीड से सभी को हैरान कर रहे हैं.
आईपीएल (IPL) की वजह से भारतीय टीम (Team India) की बेंच स्ट्रेंथ बेहद मजबूत हो चुकी है. हालांकि आईपीएल की वजह से कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो आईपीएल शुरू होने से कुछ समय पहले ही अपनी नेशनल टीम से दुरी बना लेते हैं, जिससे वो चोटिल न हों. इन्ही खिलाड़ियों में अब एक नाम मयंक यादव (Mayank Yadav) का भी जुड़ रहा है.
बार-बार क्यों चोटिल हो रहे हैं Team India के स्पीड सेंसेशन मयंक यादव
मयंक यादव ने भारत और आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के लिए ज्यादा मैच नही खेला है, एक तरफ जहां भारत के लिए उन्होंने 3 टी20 मैच खेले हैं, वहीं आईपीएल में उन्होंने 4 मैच खेले हैं. मयंक यादव को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंटस ने 20 लाख रूपये में खरीदा था.
आईपीएल 2022 में वो चोटिल होने की वजह से टीम के लिए नही खेल सके, वहीं आईपीएल 2023 में भी चोट की वजह से वो लखनऊ सुपर जायंटस का हिस्सा नही बन सके, लेकिन आईपीएल 2024 में उन्हें डेब्यू का मौका मिला, इस दौरान लगातार 2 मैचों में उन्होंने मैन ऑफ द मैच का ख़िताब जीता और लखनऊ सुपर जायंटस को जीत दिलाई.
वहीं आईपीएल के तीसरे मैच में पेट की चोट की वजह से वो बाहर हुए और फिर अगले 2 मैचों बाद मैदान में वापसी की, लेकिन कुछ गेंद डालते ही वो फिर चोटिल हो गये. वहीं आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंटस की टीम ने उन्हें 11 करोड़ रूपये में रिटेन करने का फैसला किया है.
जहीर खान ने की है आईपीएल 2025 में वापसी की पुष्टि
आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंटस ने भारतीय टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जहीर खान को अपना मेंटोर नियुक्त किया है. इस दौरान उनसे मयंक यादव के आईपीएल 2025 में वापसी को लेकर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि NCA में उनकी बात हुई है, मयंक यादव सिर्फ लखनऊ ही नही भारतीय टीम (Team India) के लिए भविष्य में बड़े खिलाड़ी साबित होंगे.
जहीर खान ने मयंक यादव की वापसी के बारे में बात करते हुए कहा कि
“हमने मयंक की फिटनेस और रिकवरी पर नेशनल क्रिकेट अकादमी के साथ कुछ खास बातचीत की है. वह सिर्फ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी महत्वपूर्ण हैं. उनकी प्रतिभा को देखते हुए हम चाहते हैं कि वह लंबे समय तक खेलें. मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं कि उन्हें ऐसा माहौल मिले, जहां वह अपनी फिटनेस को बरकरार रख सकें. हमारा लक्ष्य है कि वह 150% फिट होकर वापसी करें और इसके लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं.”
गौरतलब है कि मयंक यादव बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान पीठ की चोट की वजह से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो गये थे और तभी से NCA में रिकवरी से गुजर रहे हैं, मयंक यादव की अब आईपीएल 2025 में 134 दिनों बाद मैदान पर लखनऊ सुपर जायंटस के लिए मैदान पर वापसी हो सकती है.