prithvi shaw and sarfaraz khan IPL 2025

Sarfaraz Khan: भारतीय टीम (Team India) इस समय आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेलने में व्यस्त है. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेलते हुए नजर आयेंगे. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें आईपीएल में खरीददार मिले हैं और उन्हें अच्छी कीमत मिली है, लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अन्सोल्ड रहे हैं.

इन्ही खिलाड़ियों में एक नाम सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का भी है, जिन्हें आईपीएल 2025 में भी कोई खरीददार नही मिला है. सरफराज खान पिछले आईपीएल में भी नही खेल सके थे, उन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोई खरीददार नही मिला था.

आईपीएल 2025 में इस टीम के लिए खेल सकते हैं Sarfaraz Khan

आईपीएल 2025 में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अपने करीबी दोस्त ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) की टीम में शामिल हो सकते हैं. लखनऊ सुपर जायंटस ने ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को अपनी टीम में शामिल किया था. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) की मालिकाना हक वाली लखनऊ सुपर जायंटस ने उन्हें 3.40 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था.

हालांकि इसके बाद लखनऊ सुपर जायंटस को बड़ा झटका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) के दौरान लगा जब मिचेल मार्श चोटिल होकर बाहर हो गये और उसके बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गये. अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो आईपीएल 2025 से भी बाहर हो सकते हैं.

ऐसे में लखनऊ सुपर जायंटस को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होगी जो उनकी जगह मिडिल ऑर्डर में रन बना सके, ऐसे में सरफराज खान सही विकल्प साबित हो सकते हैं.

आईपीएल में कुछ खास नही हैं सरफराज खान के आंकड़े

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए किया था. तब से अब तक वो 3 टीमों के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. इस दौरान सरफराज खान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

सरफराज खान ने इस दौरान इन 3 टीमों के लिए 50 मैच की 37 पारियों में 22.50 के मामूली औसत से 585 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम सिर्फ 1 अर्द्धशतक दर्ज है, जो उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जड़ा था.

सरफराज खान ने अपना अंतिम आईपीएल मैच 2023 में खेला था, उसके बाद आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया और अब तक उन्हें कोई खरीददार नही मिला है. हालांकि उम्मीद है आईपीएल 2025 में वो किसी टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं, उन्होंने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपना नाम सिर्फ 75 लाख के बेस प्राइस पर रजिस्टर कराया था.

ALSO READ: इन 2 टैलेटेंड खिलाड़ियों का रोहित शर्मा ने बर्बाद किया करियर, बिना फेरवेल मैच खेले लिया संन्यास का फैसला!