AUS VS ENG INDIA NATIONAL ANTHEM

PCB: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने 5 विकेट से अपने नाम किया है.

इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) नेशनल एंथम के लिए मैदान पर थी. इसी दौरान जब इंग्लैंड का नेशनल एंथम बजना था, उसकी जगह भारत का नेशनल एंथम बजने लगा और पाकिस्तान (PCB) को दुनिया के सामने शर्मसार होना पड़ा है.

सोशल मीडिया पर बना PCB का मजाक

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद जब दोनों देश की टीम नेशनल एंथम के लिए मैदान पर पहुंची तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के नेशनल एंथम की जगह भारत का नेशनल एंथम बजने लगा. डीजे ने भारत के नेशनल एंथम ‘भारत भाग्य वि…” जैसे ही बजा था कि इसे बंद कर दिया गया.

हालांकि इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बेहद नाखुश दिखे और उनके चेहरे को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो पाकिस्तान की इस हरकत से खुश नही थे.

इससे पहले भी पाकिस्तान (PCB) की जग हंसाई हो चुकी है, जब उन्होंने भारत का झंडा नहीं लगाया इसके वजह से आईसीसी ने उन्हें फटकार लगाई और अगले ही दिन पाकिस्तान में भारत का झंडा लहराने लगा. अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान जो हरकत पाकिस्तान से हुई उसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया.

पाकिस्तानी फैंस ने जमकर लगाई अपने ही देश को फटकार

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई इस घटना के बाद पाकिस्तानी फैंस ने अपने ही देश को फटकार लगाई. कुछ पाकिस्तानी फैंस का कहना था कि जो देश आपके वहां आया ही नही उसका नेशनल एंथम आपके प्ले लिस्ट में क्या कर रहा है. वहीं कुछ पाकिस्तानी फैंस का कहना था कि ये भारत का डर है.

वहीं कुछ पाकिस्तानी फैंस ने अपने देश को डिफेंड भी किया और कहा कि ये सब आईसीसी की हरकत है. आईसीसी ने जानबूझकर भारत का नेशनल एंथम पाकिस्तान में बजवाया है, क्योंकि आईसीसी के प्रेसिडेंट जय शाह हैं. हालांकि ऐसा नही है ये सब पाकिस्तान और पीसीबी (PCB) की गलती का नतीजा है.

ALSO  READ: IND vs AUS: ईशान किशन-चहल की वापसी, नितीश रेड्डी-मयंक यादव को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 के लिए भारतीय टीम घोषित