चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला और जीत के साथ ही आगाज किया. भारत और बांग्लादेश मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 रन पर 5 विकेट से टीम को 228 रन तक पहुंचाया. इसके बाद भारत भी इस लक्ष्य को आसानी से हासिल नहीं कर सका. हालाँकि भारत ने विकेट से जीत हासिल कर ली. अब भारत को अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. यह हाईवोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को खेला जायेगा.
पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला मुकाबला है. जिसमें रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम इसमें कोई गलती नहीं करेगी. पाकिस्तान हार हाल में उसे जीतना होगा. वही भारतीय टीम के लिए भी अहम मुकाबला साबित होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के विकेटकीपर को लगा बड़ा झटका
भारतीय टीम ने पहले मैच में जीत के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक बात पक्की हो चुकी है. भारतीय टीम के विकेटकीपर को पूरे टूर्नामेंट में प्लेइंग XI से बहर हो चुके है. अब उन्हें बेंच पर ही बैठना होगा. जी हाँ, ऋषभ पंत के लिए अब प्लेइंग XI में जगह नहीं बची है. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में केएल ने अपना इंटेंट दिखा दिया यानि जब वह विकेट रिक कर साझेदारी की बात करे यह फिर क्लास के साथ छक्का लगाने की बात करे. वही विकेटकीपिंग में उन्होंने लाजवाब कैच पकड़े है. उनको ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग का अवार्ड मिला है.
पाकिस्तान मैच से पहले बाहर
बता दें, अब भारत को मैच से पहले भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग में अब केएल राहुल का नाम पक्का हो चुका है. गंभीर और और रोहित की पसंद केएल बन चुके है. वही ऋषभ पंत मैच से पहले बेंच पर बैठना तय लग रहा है. बता दें, ऋषभ पंत ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का डेब्यू भी नहीं किया है. अब इस बार भी वह बहर बैठे रह सकते है.