Chmapions Trophy: बांग्लादेश से मिली जीत के बाद भारत ने पॉइंट टेबल में लगाई छलांग, ग्रुप 'बी' में इन 2 टीम का सेमीफाइनल खेलना पक्का
Chmapions Trophy: बांग्लादेश से मिली जीत के बाद भारत ने पॉइंट टेबल में लगाई छलांग, ग्रुप 'बी' में इन 2 टीम का सेमीफाइनल खेलना पक्का

Chmapions Trophy 2025: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में जीत से आगाज कर दिया. अभी तक Chmapions Trophy 2025 में ग्रुप ए के मुकाबले खेले गए. बांग्लादेश ने भारतीय टीम के सामने 226 रन का लक्ष्य सामने रखा लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली. लेकिन फिर भी इस लक्ष्य पाने में भारतीय टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा. भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल के शानदार शतक की मदद से जीत हासिल कर ली. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव हो चुका है. ग्रुप के एक में सभी टीमों ने एक- एक मैच खेल चुका है.

भारत ने Chmapions Trophy पॉइंट टेबल में लगाई छलांग

भारत बांग्लादेश के बीच पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की. इस ग्रुप में 4 टीम ने एक एक मैच खेल चुका है जिसके बाद अब पॉइंट टेबल में कौन टीम किस स्थान पर पहुंची है. भारतीय टीम ने जीत तो हासिल कर 2 पॉइंट लेकर भारतीय टीम ने Chmapions Trophy पॉइंट टेबल में जगह तो बना लिया. वही पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हराया था.

कीवी टीम के भी 2 पोइं है. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ नेट रन रेट के मामले में पीछे ही रह गयी. भारत इसमें आसानी से बम्पर जीत हासिल कर नेट रन रेट बाधा सकता था लेकिन यह जीत आसान नहीं थी. इस लिए 2 पॉइंट होने के बाद भी भारत पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर ही है. पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम 2 पॉइंट के साथ +1.200 रन रेट है. 0.408 रन रेट के साथ दूसरा स्थान है.

ग्रुप बी से ऐसी होगी सेमीफाइनल का समीकरण

ग्रुप ए की कौन सी ऐसी 2 टीमें होगी जो सेमीफाइनल खेल सकती है. इसके लिए अभी एक और का इंतजार करना पड़ सकता है. भारत का अगला मैच पाकिस्तान से 23 फरवरी को होगा और अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो पाकिस्तान का सफ़र यही ख़त्म हो जायेगा साथ भारत  Chmapions Trophy  सेमीफाइनल में पहुँच सकेगा. वही दूसरी टीम न्यूजीलैंड भी दांवेदार है. अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के लिए स्थिति मुश्किल हो गई है, क्योंकि दोनों टीमों ने एक-एक मैच हारा है. वे अब हारने पर सेमीफाइनल से बाहर हो सकते हैं.

ग्रुप B टीम की अंक तालिका

टीम मैच जीत हार अंक नेट रनरेट
न्यूजीलैंड 1 1 0 2 +1.200
भारत 1 1 0 2 +0.408
बांग्लादेश 1 0 1 0 -0.408
पाकिस्तान 1 0 1 0 -1.200

ALSO READ:IND vs BAN, STATS: भारत की बम्पर जीत के साथ दूसरे मैच में बने 11 एतिहासिक रिकार्ड्स, शमी-गिल ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी