Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जीत से आगाज कर दिया. बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 223 रन का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया और 6 विकेट से बांग्लादेश को रौंद दिया. भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोका. वही गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने कुल 5 विकेट हासिल कर लिया. शमी का यह 5 विकेट आईसीसी टूर्नामेंट में वापसी कर पाने फॉर्म को भी वापस पा लिया है. वही इस मैच में अक्षर ने भी कमाल कर दिया.
अक्षर पटेल ने लगातार 2 गेंद पर विकेट चटकाए अक्षर पटेल (Axar Patel) हैट्रिक पर थे और उन्होंने लगतार 2 गेंद पर 2 विकेट चटका चुके रहे और अगली ही गेंद पर रोहित के हाथो में स्लिप में कैच उठा और रोहित ने कैच छोड़ दिया. इसके बाद मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस पर बड़ा बयान दिया.
Rohit Sharma ने कहा- ‘उसे डिनर पर ले जाऊंगा’
मैच में जीत के बाद पोस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कई सवाल किये गए जिसमे यह भी उनसे पूछा गया अक्षर का हैट्रिक वाला कैच पर भी सवाल किये जिसके जवाब में रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में मनाने की बात कही.
“आने और खेलने से पहले आपको आश्वस्त होना होगा. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, अलग-अलग भावनाएँ सामने आती हैं. लेकिन उस ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभव है. गिल और केएल ने वास्तव में अच्छा खेल. सिर्फ एक गेम के बाद यह कहना (पिच पर धीमी गति से खेलने पर) बहुत मुश्किल है. आप परिस्थितियों को खेलते हैं और कोशिश करते हैं और सोचते हैं कि आप क्या करते हैं. हमने एक टीम के रूप में परिस्थितियों का अच्छी तरह आकलन किया. चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में आप पर दबाव होना तय है.
उनके (शमी) लिए बहुत खुश हूं, लंबे समय से इंतजार कर रहा हूं.’ हम जानते हैं कि वह हमारे लिए क्या लेकर आता है. हमें उनके जैसे लोगों की जरूरत है जो जरूरत पड़ने पर खड़े हो सकें. गिल, हम जानते हैं कि उसके पास जो क्लास है, उससे किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए. उन्हें अंत तक बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगा.’
कल उसे (अक्षर को) डिनर पर ले जा सकता हूं (मुस्कुराते हुए). नहीं, वह एक आसान कैच था, मुझे उस कैच को अपने लिए निर्धारित मानकों के साथ लेना चाहिए था. लेकिन मैं जानता हूं कि ये चीजें होनी तय हैं. हृदॉय और जेकर को श्रेय, उन्होंने अच्छी साझेदारी की. (यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें उम्मीद है कि अगले गेम में भी पिच इसी तरह की होगी) निश्चित नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी हद तक ऐसी ही होगी। मैं यहां आपको यह बताने वाला क्यूरेटर नहीं हूं कि यह वास्तव में कैसे चलेगा लेकिन जिस तरह से यहां खेल खेले गए हैं उससे ऐसा लगता है.
ALSO READ:Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ बड़ा फायदा, आसान हुई सेमीफाइनल की राह