Axar Patel: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. पहला मैच पाकिस्तान हार चुका है और अब दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरीं और भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाया. बांग्लादेश के टॉप आर्डर बल्लेबाज आते गए चलते गये. बांग्लादेश ने एक समय में 35 रन पर 5 विकेट गंवाया.
इसी बीच एक ऐसा समय आया जब अक्षर पटेल (Axar Patel) हैट्रिक पर थे और उन्होंने लगतार 2 गेंद पर 2 विकेट चटका चुके रहे और अगली ही गेंद पर रोहित के हाथो में स्लिप में कैच उठा और रोहित ने कैच छोड़ दिया. रोहित का यह कैच छोड़ना टीम को भारी भी पादा साथ में अक्षर भी हैट्रिक लेने से चुक गये. जिसके बाद अक्षर चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास रचने से चूक गए और पहले पारी के बाद उन्होंने इस पर बयान भी दिए.
रोहित के कैच छोड़ने पर बोले अक्षर पटेल (Axar Patel)
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मैच में अक्षर (Axar Patel) ने बोलते हुए कहा कि,
“बहुत कुछ हुआ. मुझे नहीं पता था कि यह (तनजीद हसन का विकेट) आउट था या नहीं, लेकिन केएल ने अपील की और यह आउट हो गया. फिर मैं दूसरा विकेट लेता हूं. तीसरा, जब बढ़त मिली तो मुझे लगा कि मुझे हैट-ट्रिक मिल गई. यह एक घटनापूर्ण ओवर था. मैंने जश्न मनाना शुरू कर दिया और फिर मैंने यह (रोहित का कैच छोड़ना) देखा. मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वापस आ गया. यह खेल का हिस्सा है. विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान हो गया और मुझे लगता है कि लक्ष्य का पीछा करना आसान है. यह धीमा विकेट है और जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. दूसरी पारी में यह धीमी ही रहेगी. जब भी मेरी टीम को जरूरत हो तो मेरी भूमिका योगदान देने की है. खुशी है कि टीम मुझ पर बहुत भरोसा करती है”
बता दें, बांग्लादेश ने इस मैच में जबरदस्त वापसी की थी. 35 से 5 विकेट के बाद भी बांग्लादेश ने 228 रन बना दिया. जिसमे तौहीद ह्रदय ने शतक भी ठोका.