चैंपियंस ट्रॉफी में BCCI से हुई बड़ी गलती, इस वजह से भारत की हार तय, दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा, बताया भारत की कमजोरी
चैंपियंस ट्रॉफी में BCCI से हुई बड़ी गलती, इस वजह से भारत की हार तय, दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा, बताया भारत की कमजोरी

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज बुधवार को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा. भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ पहले ग्रुप में है. वही ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफ़ग़ानिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में है. भारत चैंपियंस ट्रॉफी में साल 2017 में फाइनल खेला था लेकिन पाकिस्तान के हाथो हार मिली. अब 2025 में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होना है. इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल कर अपनी तैयारी पर मुहर लगा दी है. इसी बीच भारत के लिए कई दिग्गज भी अपनी भविष्यवाणी कर रहे है.

चैंपियंस ट्रॉफी में BCCI से हुई बड़ी गलती, दिनेश कार्तिक ने खोला राज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. ऐसे में कई दिग्गज टीम कुछ कमियां के बारे में बात कर रहे है. ऐसे में दिनेश कार्तिक ने भी भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमी का उजागर किया है. दरअसल, BCCI ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम 5 स्पिनर को मौका दिया है जिसमें रवींद्र जडेजा के अलावा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है. क्रिकबज के साथ बातचीत में दिनेश कार्तिक ने कहा कि 5 स्पिनर्स, मुझे लगता है कि यह बहुत ज्यादा है. मेरा मानना है कि भारतीय स्क्वॉड में 4 स्पिनर्स को रहना चाहिए था.

दरअसल, दुबई का मैदान कोई खास स्पिन फ्रेंडली नहीं मानी जाती है. ऐसे में भारत तेज गेंदबाज को रख सकती थी. पेसर को जयादा महत्व दे सकती थी. कार्तिक ने कहा, बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिलना चाहिए. हालांकि बुमराह की जगह शामिल हुए हर्षित राणा ने बहतरीन गेंदबाजी की है.

भारत को मिल सकती हार

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बारिश के आसार है ऐसे में बारिश होती है तो तेज गेंदबाजो को फायदा मिल सकता है. भारत के पास पेसर कमी नहीं है. लेकिन बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम में पेसर गेंदबाजो में उतनी मजबूती नहीं दिखती है.

ALSO READ:4 साल बाद फिर होगा चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन 2029 में ये देश करेगा टूर्नामेंट की मेजबानी, ये 8 टीमें लेंगी हिस्सा