भारतीय टीम (Team India) इस समय आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेलने में व्यस्त है. भारतीय टीम के खिलाड़ी अभी दुबई में हैं और टीम इंडिया कल बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाली है. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 (IPL 2025) खेलना है और फिर उसके बाद भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) का दौरा करना है.
भारतीय टीम को अभी हाल ही में घर में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के सामने 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब भारतीय टीम (Team India) नये बदलाव के साथ गुजरने वाली है.
जसप्रीत बुमराह होंगे Team India के नये कप्तान
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने खुद को बतौर गेंदबाज हमेशा से ही साबित किया है. हालांकि पिछले कुछ समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में उन्होंने खुद को बतौर टेस्ट कप्तान भी साबित किया है. ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह को नया टेस्ट कप्तान बना सकती है.
वहीं अगर जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम (Team India) का टेस्ट कप्तान बनाया जाता है, तो उपकप्तान को लेकर पेंच फंस जाएगा. भारतीय टीम के पास बतौर उपकप्तान कई विकल्प मौजूद हैं.
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अभी मात्र 23 साल के हैं और अगले 15-17 साल तक और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है. यशस्वी जायसवाल ने बतौर ओपनर बल्लेबाज लगातार रनों का अंबार लगाया है. ऐसे में अगर उन्हें टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बनाया जाता है, तो वो भविष्य में कप्तान बनकर लंबे समय तक भारतीय टीम की कमान संभाले हुए नजर आ सकते हैं.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. ऋषभ पंत के नाम सेना (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. ऋषभ पंत के नाम अकेले ही कई मैच जीताने का रिकॉर्ड दर्ज है.
ऋषभ पंत उपकप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं, फ़िलहाल वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी कर चुके हैं, वहीं अब लखनऊ सुपर जायंटस की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.
शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूदा समय में भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान हैं. रोहित शर्मा को अगर टेस्ट कप्तानी से हटाकर जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बनाया जाता है, तो शुभमन गिल भारतीय टीम के नये कप्तान बन सकते हैं.
केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस की कप्तानी की है, ऐसे में वो भी टेस्ट टीम के उपकप्तान बनने के दावेदार हैं. गौतम गंभीर की कोचिंग में केएल राहुल को ऋषभ पंत से ज्यादा महत्व दिया जा रहा है.