चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, रोहित का यह धाकड़ खिलाड़ी टूर्नामेंट के बाद लेगा संन्यास
चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, रोहित का यह धाकड़ खिलाड़ी टूर्नामेंट के बाद लेगा संन्यास

भारतीय टीम दुबई में प्रेक्टिस के दौरान जमकर मेहनत कर रही है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान होस्ट कर रहा है. इस बार भारत अपने सारे मुकाबले दुबई के मैदान में खेलेगा. 19 फरवरी को इस टूर्नामेंट का आगाज होगा. पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी. वही दूसरे दिन 20 फरवरी को दुबई के मैदान में भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी.

भारतीय टीम को 3 लीग मैच खेलने है, ऐसे में भारत का हर एक मैच महत्वपूर्ण है. चैंपियंस ट्रॉफी का हर मैच नॉकआउट के तरह होता है. एक भी मैच हारने पर बाहर होने का खतरा बढ़ जाता है. अब पहले मैच में ही भारत के लिए बुरी खबर आई है.

भारत- बांग्लादेश के मैच में होगी जमकर बारिश

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा. बांग्लादेश से भारत बड़े अंतर से जीत हासिल कर पॉइंट और नेट रनरेट बढ़ाना चाहेगा. ऐसे में भारतीय टीम के लिए बुरी खबर दुबई से आ रही है. दरअसल, दुबई में अभी से बेमौसम बारिश हो रही है. और मौसम खराब रह रहा है. ऐसे में भारत के मैच पर खतरा बढ़ गया है.

मौसम रिपोर्ट के अनुसार , भारत- बांग्लादेश मैच से ठीक एक दिन पहले धूप निकलेगी. लेकिन जिस दिन मैच है उस दिन बारिश आ सकती है. हालाँकि इस बारिश में मैच तो हो जाएगी लेकिन बारिश का मौसम भारत का टेंशन बढ़ा सकता है.

अगर बारिश के चलते रद्द हुआ मैच तो ऐसे निकलेगा परिणाम

बता दें, मैच में अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ तो उसके लीग मैच में कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. किसी भी टीम को रिजल्ट हासिल करने के लिए हर हाल में 20 ओवर खेलने होंगे. अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है तो इसे बिना नतीजे वाला मैच घोषित कर दिया जाएगा. इस दौरान दोनों टीमों को 1-1 पाइंट मिलेगा. वहीं अगर मैच टाई होता है तो इसके बाद विजेता का फैसला सुपर ओवर के जरिए किया जाएगा. बारिश भारत के लिए नुकसान करा सकती है.

ALSO READ:चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले गौतम गंभीर ने चली तगड़ी चाल, रोहित शर्मा की कप्तानी से छुट्टी, ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान