icc champions trophy 2025 Team India
ब्रेकिंग: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर चोटिल, रोहित शर्मा की बढ़ी मुसीबत

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत भारतीय टीम (Team India) 20 फरवरी को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ करने वाली है. टीम इंडिया इस समय दुबई में पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. भारतीय टीम (Team India) हर हाल में इस बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम करना चाहती है. इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गये हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) की मुसीबत बढ़ गई है और इस खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मुसीबत बढ़ सकती है.

ऋषभ पंत के घुटने में लगी चोट

भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के साथ दुबई पहुंच चुके हैं और इस दौरान रविवार को उन्होंने टीम इंडिया के साथ आईसीसी अकादमी में अभ्यास कर रहे थे, इस दौरान उनके बाएं घुटने में चोट लग गई और उन्हें दर्द से तड़पते हुए देखा गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत नेट के बिलकुल ही बगल में खड़े थे और नेट में हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी कर रहे थे.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस दौरान एक तेज शॉट खेला, जो सीधे ऋषभ पंत के बाएं घुटने में जा लगी और ऋषभ पंत को काफी देर तक दर्द में देखा गया. ऋषभ पंत को जब हार्दिक की ये शॉट लगी तो वो तुरंत मैदान पर लेट गये, जिसके बाद मेडिकल सपोर्ट टीम आई और ऋषभ पंत के घुटने पर आइस पैड लगाया गया.

आइस पैड लगाने के कुछ समय बाद ऋषभ पंत अपने पैरो पर खड़े हो गये, लेकीन उन्हें लंगड़ा कर चलते हुए देखा गया. ऋषभ पंत की ये चोट गंभीर हो सकती है, क्योंकि अभी कुछ समय पहले ही ऋषभ पंत का भयानक सड़क हादसा हुआ था और उनके पैरो में काफी गंभीर चोट आई थी. हालांकि चोट लगने के बाद वो एक बार फिर बल्लेबाजी अभ्यास के लिए तैयार दिख रहे थे.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

रिजर्व: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.

ALSO READ: IND vs BAN: सूर्या नहीं हार्दिक कप्तान, यशस्वी-अभिषेक ओपनर, 7 ऑलराउंडर शामिल, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम