IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज होनी है. भारतीय टीम इसके लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस दौरे पर भारत दौरा पर बांग्लादेश और भारत के बीच 3 वनडे मैच के साथ ही 3 टी20 मैच भी खेलने है. टी20 विश्वकप 2024 में भारत को चैंपियंस बनाने के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया. इस विश्वकप के साथ ही भारतीय टीम में कई दिग्गज ने संन्यास लिया और पूरी टी20 स्क्वाड भी बदल गयी. अब सूर्यकुमार यादव टी20 में कप्तान और नयी युवा से भरी स्क्वाड भी है. भारत बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs BAN) अगस्त में खेलना है.
हार्दिक कप्तान, पंत को मौका
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs BAN) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से भारतीय टीम दिग्गज खिलाड़ी के जगह युवा खिलाड़ी एंट्री ले सकते है. भारतीय टीम के कप्तान भी बदल सकते है. अब रिपोर्ट में सामने आ रही है. हार्दिक पांड्या को बतौर कप्तान वनडे में देखा जा सकता है. रोहित के बाद वह बड़े दांवेदार है. हालाँकि टी20 में उनकी जिम्मेदारी नहीं मिली लेकिन अब वनडे में कप्तान बने जा सकते है. वही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs BAN) में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत को मौका मिलेगा वही केएल राहुल बाहर हो सकते है.
केएल बाहर, ईशान की एंट्री
विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत का चयन तो होता है लेकिन उनको प्लेइंग XI में खेलते हुए देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे IND vs BAN सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल बाहर होंगे और दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को मौका मिल सकता है. ईशान किशन बेहतरीन बल्लेबाज विकेटकीपर है. लेकिन वह अनुशासन हीनता की वजह से उनको मौका बाहर किया गया. लेकिन अब उनकी टी एम् वापसी हो सकती है. BCCI भी उनको लेकर विचार कर ही है.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज होने में अभी काफी समय है तब तक बहुत से खिलाड़ी घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की कर सकते है.
IND vs BAN सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ईशान किशन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल