Champions Trophy 2025 के फाइनल स्क्वाड में मोहम्मद सिराज की भारतीय टीम में एंट्री, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
Champions Trophy 2025 के फाइनल स्क्वाड में मोहम्मद सिराज की भारतीय टीम में एंट्री, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआत होने में बस कुछ भी दिनों का समय बाकी रह गया है लेकिन इससे पहले देखा जाए तो माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह के बाद भारत को एक और झटका लग सकता है. बुमराह की चोट से जैसे- तैसे मैनेजमेंट अभी उभरी थी कि माना जा रहा है कि फाइनल स्क्वाड में शामिल हुआ एक और खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो सकता है, जिसके कारण ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज को फाइनल टीम में जगह मिल सकती है और वह इस चोटिल खिलाड़ी को रिप्लेस भी कर सकते हैं.

Champions Trophy 2025: अचानक सिराज को मिल सकता है टीम में मौका

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए जिन खिलाड़ियों को रिजर्व सब्सीट्यूट के रूप में शामिल किया गया है उन्हें टीम में तभी जोड़ा जाएगा जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है. अभी देखा जाए तो मोहम्मद शमी अपनी चोट से पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ इसी वजह से वह पूरे मैच में भी नहीं खेल पाए थे अगर शमी या फिर कोई भी अन्य तेज गेंदबाज या खिलाड़ी मैच के दौरान चोटिल होता है तो फिर मोहम्मद सिराज के लिए टीम में एंट्री करने का मौका बन सकता है.

दरअसल वरुण चक्रवर्ती को उनके शानदार फार्म को देखते हुए मौका दिया गया था लेकिन वह अपनी चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में टीम का हिस्सा नहीं हो पाए थे.

टीम इंडिया के सामने है ये मुसीबत

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी की थी जो बीत चुकी है. अब टीम में बदलाव तभी हो सकता है जब कोई खिलाड़ी मैच खेलते समय चोटिल हो. हालांकि अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि वरुण चक्रवर्ती कब तक फिट होगे. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के तहत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलती नजर आएगी. वही 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ और 2 मार्च को लीग राउंड का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी.

ALSO READ:Champions Trophy 2025 के लिए गौतम गंभीर ने तैयार किया फाइनल प्लेइंग XI तैयार, इन 11 खिलाड़ियों को मौका!