भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैच खेला गया. इस सीरीज में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन रहा. औए इंग्लैंड को 3-0 से रौंद कर ख़िताब पाने नाम किया. साथ में ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में बदलाव हो सकते है. भारत का अगला मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश से होना है. भारतल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ एक ग्रुप में शामिल है. भारत को 3 मैच खेलने होंगे. ऐसे में भारतीय टीम रिस्क नहीं ले सकते है. और अपनी मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतरेगी. रोहित अपने कप्तानी में आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी. वह हार हाल में इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगे.
केएल राहुल, हार्दिक पांड्या बाहर
भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में रोहित शर्मा ने अपना फॉर्म वापस पा लिया है. ऐसे रोहित शर्मा और शुभमन गिल का ओपनिंग करना तय हो चुका है. वही अंतिम मैच में विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक भी निकला था. ऐसे में वह भी तीसरे नंबर पर खेलने के लिए तैयार हो चुके है. वही भारत के सबसे बड़े मैच विनर बने हुए श्रेयस अय्यर जो शानदार फॉर्म में दिख रहे है, उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पन्त ऐसे खिलाड़ी है जिसे मौका नहीं मिला. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में अगर पंत को अजमाना हो तो वह पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ है. जिसमे स्पिनर की मजबूती के साथ टूर्नामेंट में उतरी है. और पंत स्पिनर के विरुद्ध बेहतरीन बल्लेबाजी करते है.ऐसे में पंत को बांग्लादेश के खिलाफ अजमा सकती है.
दुबई में कंडीशन स्पिनर के लिए हुआ तो भारत के बड़ा फैसला ले सकता है और ऑलराउंडर जडेजा और अक्षर के साथ उतर सकती है उअर हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के पहले मैच में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवती को एक साथ मौका मिल सकता है. भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला स्पिन मजबूती के साथ कहलेगी. वही पेसर के लिए अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती