Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है जहां 11 फरवरी को दो बड़े बदलाव करने के साथ ही टीम इंडिया ने अपने फाइनल स्क्वाड की घोषणा कर दी है. आपको बता दे कि जसप्रीत बुमराह जो की चोट से पूरी तरफ फिट नहीं हो पाए हैं उन्हें बाहर करते हुए हर्षित राणा को मौका दिया गया है.
वही खराब फार्म से जूझ रहे यशस्वी जायसवाल को वरुण चक्रवर्ती ने रिप्लेस किया है. आपको बता दे कि इसके बावजूद भी 15 सदस्यीय स्क्वाड (Champions Trophy 2025) में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके चयन को लेकर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि कुछ खास प्रदर्शन नहीं होने के बावजूद भी कोच गंभीर का पसंदीदा खिलाड़ी होने के नाते इन खिलाड़ियों को फाइनल स्क्वाड में मौका मिला.
Champions Trophy 2025: कुलदीप यादव
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कहे जाने वाले कुलदीप यादव ने जब से चोट से वापसी की है तब से देखा जाए तो वह अपनी लय में नजर नहीं आ रहे है. उन्होंने पिछले 6 मैंचो में 6 विकेट लिए हैं और 206 रन भी दिए हैं. कुलदीप यादव की काबिलियत पर शक करना जरूर गलत होगा लेकिन चोट से लौट के बाद उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है उसके बाद सीधे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में उनका चयन होना यह शायद टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी हो सकती है क्योंकि अगर वह फ्लॉप हुए तो फिर इसका खामियाजा सभी खिलाड़ियों को भुगतना पड़ेगा.
वाशिंगटन सुंदर
ऑफ स्पिन गेंदबाज के रूप में वॉशिंगटन सुंदर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम में मौका मिला है लेकिन उनके हालिया परर्दशन पर एक नजर डालें तो उन्होंने कुछ खास नहीं किया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो-20 मैच में उन्होंने 32 रन बनाए हैं और कोई भी सफलता नहीं मिली.
वही तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने 5 विकेट लिए और बल्ले से 50 रन बनाएं. हैरान करने वाली बात यह है कि उनका हालिया प्रदर्शन निराश करने वाला है. इसके बावजूद भी गौतम गंभीर ने उन्हें फाइनल स्क्वाड में मौका दिया जबकि एक तेज गेंदबाज को टीम इंडिया अपने स्क्वाड में शामिल कर दुबई ले जा सकती थी लेकिन मैनेजमेंट ने ऐसा नहीं किया.