Team India BCCI AJIT AGARKAR GAUTAM GAMBHIR
टीम इंडिया के परमानेंट टी20 कप्तान और उपकप्तान हुए फाइनल, कोच गौतम गंभीर की जिद्द पर बीसीसीआई ने इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में इंग्लैंड को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम कर लिया है. अब भारतीय टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए दुबई की उड़ान भरना है. ऐसे में अब भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतने के साथ सीरीज 3-0 से अपने नाम करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आए.

इस दौरान भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बताया कि टीम इंडिया का एक्स फैक्टर कौन हो सकता है. इस दौरान गौतम गंभीर ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी का नाम नही लिया है. गौतम गंभीर ने आज क्या कहा आइए जानते हैं.

Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को बताया एक्स फैक्टर

भारतीय टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव किया है. भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह दी है, तो वहीं जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में हर्षित राणा को जगह दी गई है. हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया है.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम बेहद कमजोर दिख रही है. ऐसे में जब टीम इंडिया के बारे में कोच गौतम गंभीर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि क्यों यशस्वी जायसवाल को बाहर करके वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में शामिल करने को लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि

” इसका एकमात्र कारण यह था कि हम बीच के ओवरों में एक और विकेट लेने वाला विकल्प चाहते थे और हम जानते हैं कि वरुण क्या कर सकते हैं, हम जानते हैं कि वरुण एक बड़ा खतरा हो सकते हैं और बहुत सी टीमों ने उन्हें नहीं खेला है, वह एक एक्स-फैक्टर भी हो सकते हैं.”

वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के प्लेइंग 11 में शामिल होने की सम्भावना पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि

 “मैं यह नहीं कहने जा रहा हूं कि वह शुरुआत करने जा रहे हैं और वह सब, लेकिन एक मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप होना हमेशा अच्छा होता है, क्योंकि हम जानते हैं कि अगर वह वास्तव में बीच में विकेट ले सकते हैं, तो यह हमेशा एक फायदा होगा.”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: Champions Trophy 2025 से पहले रोहित-गंभीर ने खेला बड़ा दांव, अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम का ट्रॉफी जीतना तय!