Champions Trophy में हर्षित राणा नहीं ये 3 खिलाड़ी है बुमराह के जगह लेने के असली हकदार, चयनकर्ता की राजनीति से नहीं हुए सेलेक्ट
Champions Trophy में हर्षित राणा नहीं ये 3 खिलाड़ी है बुमराह के जगह लेने के असली हकदार, चयनकर्ता की राजनीति से नहीं हुए सेलेक्ट

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. 12 फरवरी तक बीसीसीआई को अपने स्क्वाड में किसी तरह के बदलाव करने की अनुमति थी और जसप्रीत बुमराह जो की चोट से पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है. साथ ही साथ ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल जो मेन स्क्वाड का हिस्सा थे उन्हें बाहर करते हुए रिजर्व का हिस्सा बना दिया गया है और मुख्य टीम में हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हुई है.

जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में हर्षित राणा की टीम में एंट्री हुई है पर इस वक्त देखा जाए तो कई ऐसे गेंदबाज हैं जो हर्षित राणा की जगह बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में मौका पाने के हकदार थे.

Champions Trophy 2025: शार्दुल ठाकुर

घरेलू क्रिकेट में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कहर मचाने वाले शार्दुल ठाकुर बुमराह का बेहतरीन विकल्प बन सकते थे, जो तीनों फॉर्मेट में गेंद और बल्ले से योगदान देने की काबिलियत रखते हैं. टीम इंडिया को इससे फायदा ही मिलता क्योंकि निचले क्रम में भारत को एक बेहतरीन बल्लेबाज भी मिल जाता लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए उन्हें टीम में लाने के बारे में बीसीसीआई ने नहीं सोचा.

मोहम्मद सिराज

इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट में मौका दिए हैं लेकिन नई गेंद के अलावा प्रभावशाली गेंदबाजी नहीं कर पाने के कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि वनडे क्रिकेट में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है, वह दुनिया का कोई और गेंदबाज नहीं कर पाया है लेकिन टेस्ट में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें यह सजा मिली है. ऐसा लगता है कि अगर मैनेजमेंट Champions Trophy में इस खिलाड़ी पर एक बार भरोसा जताती तो यह उनकी उम्मीदों पर जरूर खड़े उतरते.

प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा अपनी अधिक गति और शार्ट पिच गेंदबाजी के लिए काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं. हालांकि अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी उन्हें टीम में लगातार मौके नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन इतना अच्छा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में उनके बारे में सोचा जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ALSO READ:IND vs BAN: शुभमन गिल कप्तान, रोहित-विराट को आराम, बुमराह की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया