आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए कल रात दोबारा से भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया गया. इस दौरान भारतीय टीम में 2 बदलाव देखने को मिले. टीम इंडिया से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बाहर कर दिया गया है, इन दोनों के जगह टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) और हर्षित राणा को मौका दिया गया है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए कल रात भारतीय टीम का ऐलान किया गया और आज खबर आ रही है कि जिस खिलाड़ी को कल यशस्वी जायसवाल की जगह टीम इंडिया में शामिल किया है वो चोटिल हो गया है इसकी पुष्टि खुद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने की है.
Champions Trophy 2025 से पहले चोटिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले भारतीय टीम को एक और झटका लगा है, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पिंडली में दर्द है और इस वजह से वो आज प्लेइंग 11 का हिस्सा नही होंगे.
भारतीय टीम को 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला मैच खेलना है. ऐसे में वरुण चक्रवर्ती की चोट भारतीय टीम मैनजेमेंट और कप्तान रोहित शर्मा को परेशान कर सकती है. आज इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में वरुण चक्रवर्ती के चोटिल होने की वजह से प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है. वहीं रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है.
वरुण चक्रवर्ती ने टी20 में किया है काफी प्रभावित
वरुण चक्रवर्ती को आईपीएल 2024 के बाद टीम इंडिया की टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया, जब से वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं, उन्होंने लगातार विकेट झटके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने जहां 12 विकेट झटके वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने 14 विकेट झटके हैं.
वरुण चक्रवर्ती को उनके टी20 फॉर्म में शानदार प्रदर्शन के बाद ही वनडे में डेब्यू का मौका दिया गया था और इस दौरान उन्होंने 1 विकेट झटका, कप्तान रोहित शर्मा उनके प्रदर्शन से बेहद प्रभावित दिखे और इसी वजह से यशस्वी जायसवाल को बाहर करके चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है.
इंग्लैंड और भारत की तीसरे वनडे के लिए प्लेइंग 11
भारत प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड प्लेइंग-11: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद.
ALSO READ: जसप्रीत बुमराह के बाद अब ऐसी होगी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11