भारतीय टीम अभी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत वनडे सीरीज खेलकर रोहित शर्मा अपनों प्लेइंग XI लगभग फाइनल कर चुके होंगे. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होना है. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जायेगा जो दुबई के मैदान में खेला जायेगा.
भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ एक ग्रुप में है. भारत को वनडे विश्वकप 2023 फाइनल में हार मिली थी. और अब एक बार फिर रोहित की कप्तानी में भारत मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट को जीत कर फाइनल का गम जरुर कम करना चाहेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी
भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज एक नजर में बेहद महत्वपूर्ण है क्योकि भारत ने साल 2024 में केवल 3 वनडे मैच में खेले और उसमे हार ही मिली थी. ऐसे वनडे के लिए भारतीय टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन वनडे सीरीज में देखने को मिल सकता है, वही टीम के लिए परफेक्ट ओपनिंग जोड़ी की तलाश रही है. टेस्ट में भी भारत की ओपनिंग जोड़ी में कुछ खिलाडियों को जमाया गया लेकिन अब वनडे में रोहित ने अपने आप को साबित कर दिया है.
वही रोहित के साथ ओपनर कौन हो व्गा इसके लिए 2 नामो पर चर्चा है. यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल. इंग्लैंड के खिलाफ इन दोनों को मौका दिया गया हालाँकि यशस्वी के पक्ष में बाए हाथ और दाए हाथ की जोड़ी को देखत एहुये जाता है लेकिन वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली. इसलिए अब यह साफ़ हो गये है चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए गिल और रोहित ओपनिंग कर सकते है.
रोहित से भी घातक साबित होगा यह ओपनर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी बड़े सवाल उठ रहे है. रोहित पिछले कुछ मैच में फॉर्म में नहीं दिखे है. लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. वही रोहित से भी ज्यादा घातक शुभमन गिल हो चुके है. वह वनडे में खूब रन जमा रहे है.