Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज कटक के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला गया, जहां टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने जो रूट और बेन डकेट की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत 49.5 ओवर में 304 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने 44.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया.
भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल (Axar Patel) और श्रेयस अय्यर ने निभाई. जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतकीय पारी खेली, वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) ने लगातार दूसरी बार अर्द्धशतक लगाया. वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और अक्षर पटेल ने मैच जिताऊ पारी खेली.
Rohit Sharma के स्पिनरों के दम पर भारत ने कसा अंग्रेजो पर शिकंजा
टॉस जीतकर जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पहले मैच की तरह इंग्लैंड के दोनों ही ओपनर ने शानदार शुरुआत दी. इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स ने आज 81 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को अपना पहला मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा, उन्होंने फिल साल्ट को 26 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
भारत को दूसरी सफलता रविंद्र जडेजा ने दूसरे ओपनर बेन डकेट को आउट करके दिया, बेन डकेट ने आज काफी तेजी से रन बनाए और 56 गेंदों में 65 रनों की धुआंधार पारी खेली. इसके बाद इस साझेदारी को हैरी ब्रूक और जो रूट ने आगे बढ़ाया. इस साझेदारी को हर्षित राणा ने हैरी ब्रूक को शुभमन गिल के हाथो 31 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा, इस दौरान जो रूट को एक जीवनदान भी मिला, जो भारत के डीआरएस न लेने की वजह से मिला.
हैरी ब्रूक के बाद इस पारी को जो रूट ने अपने कप्तान जोस बटलर के साथ संभाला और दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई, जिसे हार्दिक पंड्या ने जोस बटलर को आउट करके तोड़ा. जोस बटलर ने 34 रन बनाए, वहीं जो रूट 69 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने.
अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के लिए तेज पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन बनाए. वहीं आदिल रशीद रन आउट होने से पहले 14 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन और आदिल रशीद दोनों को रनआउट की वजह से अपना विकेट गंवाना पड़ा.
भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 3, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिले, वहीं अक्षर पटेल के विकेट का खाता आज भी खाली रहा.
Rohit Sharma के शतक और गिल के अर्द्धशतक की बदौलत 33 गेंद पहले जीता भारत
भारतीय टीम जब 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उपकप्तान शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 136 रनों की शतकीय साझेदारी हुई. भारत को पहले झटका जेमी ओवर्टन ने दिया जब उन्होंने 60 रनों के निजी स्कोर पर शुभमन गिल को पवेलियन भेजा.
वहीं विराट कोहली कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना शतक पूरा किया और 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 119 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने 41 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर भारत को 4 विकेट से जीत दिला दी और टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
इंग्लैंड के लिए जेमी ओवर्टन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
गौतम गंभीर ने तो हरा ही दिया था
भारतीय कोच गौतम गंभीर की गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ती दिख रही थी. गौतम गंभीर पिछले 2 मैचों से अपने लाडले खिलाड़ी हर्षित राणा को मौका दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने रन खर्च करने के मामले में बेहद निराश किया है. आज भी हर्षित राणा ने 9 ओवर में 52 रन खर्च किए और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया.
अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा से बेहतर विकल्प हो सकते हैं, लेकिन कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा होने की वजह से हर्षित राणा को उनसे पहले मौका दिया जा रहा है, अगर आज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतकीय पारी नही खेली होती तो शायद ये मैच भारत के हाथ से निकल गया होता.