चैंपियंस ट्रॉफी 2025 समाप्त होते ही टीम इंडिया में परिवर्तन की लहर दौड़ेगी. भारतीय टीम में अब युवा खिलाड़ी को मौका मिल रहा है जिसकी शुरुआत हमने टी20 स्क्वाड में भी देखा है. भारतीय टीम के लिए अब वनडे टीम में भी ऐसे बदलाव होने वाला है.चैंपियंस ट्रॉफी में अगर कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला या टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया तो BCCI बड़े कदम उठायेगी.
जिसकी शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ किया जा सकता है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के साथ साल का शुरुआत किया है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे स्क्वाड में बदलाव नजर आने वाला है.
शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार की एंट्री
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैच और 3 टी20 मैच खेले जाने है. इंग्लैंड के बाद भारत का द्विपक्षीय सीरीज बांग्लादेश से होना है जो अगस्त के महीने में होगा इस सीरीज के लिए भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर होगी. भारतीय टीम के वनडे सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी का का खराब फॉर्म जारी है ऐसे में युवा खिलाड़ी को मौका मिलेगा ही लेकिन साथ में अनुभव वाले खिलाड़ी की भी एंट्री हो सकती है. भुवनेश्वर कुमार भले ही टीम से बाहर हो लेकिन अभी तक उनके जैसा कोई भी खिलाड़ी उनके रिप्लेसमेंट में जगह नहीं बना सका है. कई युवा गेंदबाज को मौका दिया जा रहा है लेकिन वह प्रभावित नहीं कर पा रहे है. ऐसे में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर कर भुवनेश्वर की बांलादेश के खिलाफ ODI में एंट्री हो सकती है.
वही शार्दुल ठाकुर जिन्होंने हाल में घरेलु क्रिकेट खेलते हुए शतक पे शतक ठोका है वह गेंद से भी घातक रहे है वॉर विकेट भी चटका रहे है. वह खुद सामने आकर अपने चयन पर बोल चुके है. शार्दुल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है अब वह जल्दी ही टीम इंडिया में नजर आ सकते है.
बांग्लादेश के खिलाफ युवा खिलाड़ी कप्तान
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज में टीम के मौजूदा कप्तान को टीम से आराम दिया जा सकता है. मतलब रोहित शर्मा कप्तानी से आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह युवा खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है जिसमे BCCI हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बना सकती है. पांड्या बेहतरीन और अनुभवी खिलाड़ी है उन्होंने धोनी की कप्तानी से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी के कप्तानी में खेल चुके और आईपीएल में मुंबई के कप्तान भी है.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच में 1 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल(उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पन्त, रजत पाटीदार, करुण नायर, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, रियान पराग, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवती