Shoaib Akhtar ICC CT25
शोएब अख्तर ने की चौकाने वाली भविष्यवाणी, कहा इन 2 टीमों के बीच होगा चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल, भारत के लिए कही ये बात

Shoaib Akhtar: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन लगभग 8 सालों बाद हो रहा है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. इस टूर्नामेंट के साथ ही पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट की वापसी हो रही है. भारत को छोड़कर सभी देश पाकिस्तान में खेलने को तैयार हैं. भारतीय टीम (Team India) अपने मुकाबले दुबई में खेलने वाली है.

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को पिछली बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान के हाथो 180 रनों का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने को पूरी तरह से तैयार है. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, उसके पहले ही शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टूर्नामेंट के 4 सेमीफाइनलिस्ट की भविष्यवाणी की है.

Shoaib Akhtar की भविष्यवाणी ये 4 टीमें बनाएंगी सेमीफाइनल में जगह

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल से भविष्यवाणी की है और उन 4 टीमों का नाम बताया है, जो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं. शोएब अख्तर ने जिन 4 टीमों का नाम लिया है उसमे पिछले बार आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल नही है.

‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से फेमस शोएब अख्तर ने ये भी कहा कि इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान जगह बना सकती हैं, इसके अलावा उन्होंने इस लिस्ट में अफगानिस्तान की टीम को भी रखा है और कहा है कि ये टीम सभी को चौंकाते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है.

Shoaib Akhtar ने कहा ये 2 टीमें बना सकती है फाइनल में जगह

शोएब अख्तर ने इस दौरा भारत पाकिस्तान मैच को लेकर भी भविष्यवाणी की और कहा कि इस बार फिर पाकिस्तान की टीम भारत को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में शिकस्त दे सकती है.  इसके अलावा शोएब अख्तर ने ये भी कहा कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच देखना चाहते हैं.

शोएब अख्तर ने कहा कि

 “मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान 23 फरवरी को भारत को हरा देगा. मेरा मानना ​​है कि पाकिस्तान और भारत दोनों को टूर्नामेंट के फाइनल में भी भिड़ना चाहिए.”

ALSO READ: विराट को टेस्ट कप्तानी, सूर्या-रोहित की जगह वनडे और टी20 में भारत के नए कप्तान के नाम फाइनल, BCCI के फैसले ने सबको चौकाया