IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत हासिल की है. आपको बता दे कि वनडे सीरीज (IND vs ENG) की शुरुआत होने से महज एक दिन पहले टीम इंडिया में बदलाव हुआ है.
आपको बता दे कि 6 फरवरी को पहला वनडे जो नागपुर में खेला जाना है, उसके लिए एक धुरंधर खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ जुड़ चुका है, जिन्होंने ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया. टी-20 सीरीज में इस खिलाड़ी ने काफी ज्यादा प्रभावित किया था, जो 14 विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए जिस कारण इन्हें अब वनडे सीरीज में भी मौका दिया गया है.
IND vs ENG: इस खिलाड़ी को मिला मौका
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं वरुण चक्रवर्ती है, जिन्हें मंगलवार को टीम इंडिया के नेट सत्र के दौरान ट्रेनिंग और गेंदबाजी करते देखा गया. इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) में नजर आएंगे और इस बात की पुष्टि भारत के उप कप्तान शुभमन गिल ने ट्रेनिंग सत्र के बाद मीडिया से बातचीत करने के दौरान की.
आपको बता दे कि वरुण चक्रवर्ती लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित कर रहे हैं जिस कारण उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें शामिल नहीं किया गया है. हालांकि 12 फरवरी तक मैनेजमेंट के पास अपनी टीम में बदलाव करने का वक्त है. ऐसे में अभी भी यह खिलाड़ी चयन के लिए मजबूत दावेदार बने हुए हैं.
इस कारण नहीं मिला चैंपियंस ट्रॉफी में मौका
दरअसल टीम इंडिया में अंगुली के तीन स्पिनर है जिसमें से दो बाएं हाथ के गेंदबाज रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल है और एक दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर है. अगर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर से मैनेजमेंट को अपने प्रदर्शन से प्रभावित करना चाहेंगे. हालांकि बीसीसीआई इस बात से काफी खुश है कि यह खिलाड़ी अपनी अच्छी लय में है और वो इसे जारी रखें.
फिलहाल टीम प्रबंधन चाहता है कि चक्रवर्ती इंग्लैंड श्रृंखला (IND vs ENG) से पहले एक दिवसीय टीम के नेट पर गेंदबाजी करें. वह लाल गेंद का क्रिकेट नहीं खेलते हैं. सफेद गेंद का घरेलू सत्र पहले ही समाप्त हो चुका है इसलिए मार्च के अंत में आईपीएल शुरू होने तक उन्हें किसी टूर्नामेंट में नहीं खेलना. वह अच्छी लय मे है और वह चाहते हैं कि वही जारी रखे.