आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लगभग अब आधे मैच खत्म हो चुके हैं और अब तक खेले गये 21 मैचों के बाद अगर पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो 3 बड़ी टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में बड़े उल्टफेर का शिकार हो सकती हैं. इन 3 टीमों में सबसे पहला नाम पाकिस्तान का है, वहीं दूसरा नाम इंग्लैंड और तीसरा न्यूजीलैंड की टीम का है.
अगर ये तीनों टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होती हैं, तो 2 छोटी टीमों की आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में एंट्री हो सकती है, जिसमे से एक टीम इस साल अपना पहला विश्व कप खेल रही है.
ग्रुप ए से ये 2 टीमें कर सकती हैं क्वालीफाई
बात अगर ग्रुप ए की करें तो इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान के साथ यूएस, कनाडा और आयरलैंड की टीम शामिल हैं. इस ग्रुप से सिर्फ 2 टीम ही आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में अपनी जगह बना सकती हैं. इस ग्रुप से भारत और यूएसए की टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं.
पाकिस्तान की टीम इस ग्रुप से सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार थी, लेकिन यूएसए ने पाकिस्तान के साथ उल्टफेर कर उन्हें रेस से बाहर कर दिया है. अब अगर यूएसए अपने दोनों मैच गंवा देता है और पाकिस्तान अपने दोनों मैच जीत भी लेता है, तो भी रनरेट के आधार पर यूएसए सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
ग्रुप बी से ये 2 टीमें हैं सुपर 8 की प्रबल दावेदार
अगर ग्रुप बी की 2 टीमों की बात करें तो इस ग्रुप से स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम सुपर 8 की प्रबल दावेदार लग रही हैं. इंग्लैंड की टीम बड़े उल्टफेर का शिकार हो चुकी है. अगर स्कॉटलैंड ने ओमान को मात दे दी तो इंग्लैंड की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की रेस से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी.
वहीं ऑस्ट्रेलिया को स्कॉलैंड और नामीबिया में से किसी एक टीम को मात देते ही सुपर 8 में जगह पक्की हो जाएगी. ऐसे में पिछले बार की विश्व विजेता इंग्लैंड का बाहर होना लगभग तय है.
ग्रुप सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज बना सकती हैं अपनी जगह
अगर ग्रुप सी की बात करें तो इस ग्रुप से वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीम सुपर 8 में अपनी जगह बना सकती हैं. इन दोनों ने अपने 2-2 मैच जीतकर 4 अंक इकट्ठा कर लिए हैं, अब दोनों ही टीमों को 2-2 मैच और खेलना है. इन दोनों का आपस में मुकाबला 18 जून को होगा. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो पॉइंट टेबल के टॉप पर रहेगी.
वहीं हारने वाली टीम नंबर 2 पर रहेगी. इस ग्रुप से न्यूजीलैंड की टीम सुपर 8 से बाहर हो सकती है, जो पिछले बार सेमीफाइनल तक का सफर तय की थी. हालांकि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
ग्रुप डी का समीकरण है कुछ गड़बड़
ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड और नेपाल की टीमें शामिल हैं. हालांकि इस ग्रुप से साउथ अफ्रीका की टीम का सुपर 8 की रेस में सबसे आगे है. साउथ अफ्रीका के बाद दूसरी टीम के लिए नीदरलैंड और बांग्लादेश की टीम सबसे आगे हैं.
वहीं श्रीलंका की टीम अपने दोनों मैच गंवाकर पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है. श्रीलंका की टीम 1 मैच और हारते ही आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो जाएगी.