इंग्लैंड और इंडिया के बीच सीरीज के समापन के बाद चैंपियंस ट्राफी का आगाज होगा. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्राफी का आगाज मेजबानी कर रहे पाकिस्तान में होगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले ही 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में ये टीम चैंपियंस ट्राफी में करिश्मा दिखाने को बेताब हैं. इस टीम में वाशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया गया है, हालांकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब वो टीम को हिस्सा नहीं रहेंगे, इनके स्थान पर किसी स्पिनर को मौका दिया जाएगा.
चैंपियंस ट्राफी से बाहर हो सकते हैं वाशिंगटन सुंदर
गौरतलब है कि पहली बार ही वाशिंगटन सुंदर को ICC के किसी टूर्नामेंट के लिए टीम से जोड़ा गया है, हालांकि अब खबर आ रही है कि वो टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे. उनके स्थान पर इंग्लैंड टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रर्दशन कर रहे वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया जा सकता है.
वरुण को मिल सकता है मौकाः
इंग्लैंड और इंडिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती किफायती गेंदबाज के रुप में उभरकर सामने आई हैं उन्होंने तीन मैचों में ही 11 विकेट ले लिए हैं. उनके अंतिम 10 टी-20 मैचों की बात की जाए तो उस दौरान वो 27 विकेट हासिल कर चुके हैं. ऐसे में बतौर गेंदबाज उनकी टीम में एंट्री हो सकती है. हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि 12 फरवरी तक चैंपियंस ट्राफी की टीम में बदलाव किया जा सकता है ऐसे में वरुण की टीम में एंट्री हो सकती है.
वरुण ने पहले मैच में तीन विकेट हासिल किए, इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने एक बार फिर से तीन विकेट लिए. तीसरे मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी खेमे में हलचल मचा दी थी. इस दौरान उन्होंने पांच विकेट हासिल किए थे.