Babar Azam statement: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप का महामुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पाक गेंदबाजो ने जबरदस्त प्रदर्शन करते भारतीय बल्लेबाजो के छक्के छुड़ा दिए. ऋषभ पंत के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. 80 रन पर 3 विकेट के नुकसान से सीधे 119 पर पूरी टीम ऑल आउट हो गयी. बाबर (Babar Azam) ने अच्छी कप्तानी भी की अपने गेंदबाज का सही उपयोग भी किया. और पाकिस्तानी बल्लेबाज की अच्छी शुरुआत के बावजूद हार गयी. इसके बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) जमकर भड़ास निकाली.
Babar Azam ने बल्लेबाजो पर निकाली भड़ास
बाबर आजम (Babar Azam) ने जीता हुआ मुकाबला हारने के बाद बोले कि, “हमने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी में लगातार दो विकेट गंवाए और काफी डॉट गेंदें भी डालीं। सामान्य रूप से खेलने के लिए रणनीति सरल थी। बस रोटेशन और विषम सीमा पर प्रहार करें। लेकिन उस अवधि में हमारे पास बहुत अधिक डॉट गेंदें थीं। पुछल्ले बल्लेबाजों से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती.”
“हमारा दिमाग पहले छह ओवरों का उपयोग बल्लेबाजी में करने का था।’ लेकिन एक विकेट गिर गया और फिर हम पहले छह मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। पिच अच्छी लग रही थी. गेंद अच्छी तरह से आ रही थी. यह थोड़ा धीमा था और कुछ गेंदों में अतिरिक्त उछाल था। आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे. बैठेंगे और अपनी गलतियों पर चर्चा करेंगे लेकिन आखिरी दो मैचों का इंतजार कर रहे हैं।’
Babar Azam भी हुए फ्लॉप
पाकिस्तान के तरफ से बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी तो चली लेकिन उनका बल्ला फिर एक बार फ्लॉप हुआ. उन्होने 10 गेंद में 13 रन बनाये. वही पाकिस्तान के तरफ से मोहम्मद रिजवान 44 गेंद में 31 रन की पारी खेली. और पूरी टीम 20 ओवर में महज 113 रन बना सकी. पाकिस्तान के गेंदबाजो ने अच्छी गेंदबाजो की मोहम्मद आमिर 2 नासीम शाह 3 और हरिस रउफ ने भी 3 विकेट चटकाए.