IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाने है. अभी भारत के इंग्लैंड के साथ टी20 ओर वनडे मैच खेल रही है. जिसमे भारत की शानदार शुरुआत हुई है. वही भारतीय टीम के लिए साल का अंतिम समय कुछ ख़ास नहीं रहा है. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने में नाकाम भी हुए.
पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने के बावजूद भारतीय टीम की अंतिम 2 सीरीज की शर्मनाक हार पहले पाने घर में में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीनस्वीप होना वही उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा ओर फाइनल का सपना टूट गया. लेकिन अब एक बार फिर भारतीय टीम नए सिरे से शुरू करेगी.
रोहित-विराट बाहर, यशस्वी जायसवाल उपकप्तान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम नए तरीके से शुरूआत करेगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा को खुद को बाहर रखना पड़ा था वह खुद भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन चुके थे. वही विराट कोहली लगातार पूरे ट्रॉफी एक जैसे ही गेंद पर आउट होते रहे है लेकिन खुद पर कण्ट्रोल नहीं कर सके है. अब BCCI की इनपर गाज गिरनी तय हो चुकी है. इसलिए रोहित -विराट का एक साथ इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर 5 टेस्ट के लिए बाहर रखा जायेगा.
इस दौरे पर (IND vs ENG) भारतीय टीम का अलग दिखेगी. कप्तान ओर उपकप्तान बभी अलग होंगे. जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के लिए कप्तान बन सकते है. तो वही उपकप्तान में यशस्वी जायसवाल हो सकते है. दरअसल, भारत को फिट उपकप्तान की जरूरत होगी अगर बुमराह को कप्तान बनाया जाता है ऐसे में यशस्वी सबसे बेहतरीन ओर युवा विकल्प है जो भारतीय टीम में पिछले 2 साल से लगतार जगह बनाये हुए है.
इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए टेस्ट में अब तेज गेंदबाज के यश दयाल को मौका दिया गया है. साथ में मोहम्मद शमी भी खेल सकेंगे. ऐसे में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी पहले जैसे घातक हो सकेगी. वही भारतीय टीम के लिए बलेल्बजी में श्रेयस अय्यर एक बार फिर टेस्ट खेलते नजर आ सकते है. वही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी रेड बॉल क्रिकेट में वापसी कर सकते है.
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह(कप्तान), यशस्वी जायसवाल(उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सरफराज खान, देवदत्त पाटीदार, ऋषभ पन्त, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, यश दयाल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा