भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अभी टी20 मैच खेला जा रहा है. इस सीरीज के पहले टी20 मैच में भारत ने अपना वर्चस्व कायम किया है. भारतीय टीम के लिए आगे चैंपियंस ट्रॉफी का भी चैलेंज है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैच के बाद भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगा. इस टी20 सीरीज के बाद भारत का अगला टी20 मैच बांग्लादेश के खिलाफ होना है.
भारत ओर बांग्लादेश के बीच इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी. जिसमे 3 टी20 के अलावा वन्दे मैच भी खेला जाना है. टी20 में अब भारतीय टीम पूरी तरह से बदल चुकी है. सीनियर खिलाड़ी तो सन्यास ले रहे है लेकिन कई युवा खिलाड़ी को भी मौका नही मिल रहा है.
संजू सैमसन बाहर, ईशान की एंट्री
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी20 आईपीएल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत बांग्लादेश रवाना होगा. यह सीरीज अगस्त में खेला जाना है. अभी के टी20 स्क्वाड से कई खिलाड़ी बाहर होंगे. बात दें, मौजूदा टी20 टीम में अब सीनियर खिलाडियों को मौका नहीं मिलता. वही कई दिग्गज युवा खिलाड़ी भी जगह के लिए संघर्ष कर रहे है. ऐसे में भारतीय वनडे टीम में ईशान किशन की एंट्री हो सकती है.
पहले विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत ने टीम में अपनी जगह पक्का कर चुके है लेकिन दुसरे विकेटकीपर ईशान किशन की एंट्री हो सकती है. घरेलु क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन के बाद इनको नजरअंदाज नही कर सकते है ओर टीम में एंट्री मिल सकती है. ईशान का वनडे में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने अंतिम बार बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक ठोका था.
मयंक यादव की वापसी, भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को मौका
भारत बनाम बनाग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. टीम अब युवा खिलाड़ियों को लगतार मौका दे रही है ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय वनडे टीम से रोहित -विराट जैसे खिलाड़ी को बांग्लादेश दौरे के लिए आराम दिया जायेगा. वही गेंदबाजी में भी बदलाव होगा ओर युवा गेंदबाज मयंक यादव को मौका मिल सकता है. बुमराह के साथ गेंदबाजी में घातक जोड़ी तैयार होगा. वही यशस्वी और शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आयेंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे में 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त, ईशान किशन, रजत पाटीदार, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव