T20 World Cup 2026: T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों में एक अलग ही आत्मविश्वास नजर आ रहा है जहां अब आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया तैयारी करती हुई नजर आ रही है. आपको बता दे कि अगला टी-20 वर्ल्ड कप भारत की धरती पर खेला जाएगा और बहुत जल्द ही आईसीसी द्वारा इसके लिए शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है.
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन होगा जहां माना जा रहा है कि युवा खिलाड़ियों की एक मजबूत टीम इस वर्ल्ड कप में अपना कमाल दिखाती हुई नजर आ सकती है, जो भारत को ट्रॉफी दिलाने की काबिलियत रखते हैं.
T20 World Cup 2026: इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई एक खतरनाक टीम तैयार करने वाली है जहां माना जा रहा है कि इस फॉर्मेट में अच्छा अनुभव रखने वाले सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जाएगा. कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार ने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वही अक्षर पटेल को उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
साथ ही साथ यह भी कहा जा रहा है कि 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया में सीनियर और युवा खिलाड़ियों का एक बेहतरीन कांबिनेशन नजर आएगा, क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में ज्यादातर युवा खिलाड़ी को मौका मिलेगा जिसमें यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल है.
T20 World Cup 2026 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल, अक्षर पटेल (उप कप्तान), मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्थी, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).