Prithvi Shaw: टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ इस वक्त काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं. टीम से लगातार बाहर चलने वाले इस खिलाड़ी को अब मुंबई की रणजी टीम (Ranji Trophy) से भी बाहर कर दिया गया है. सबसे बुरा तो तब हुआ जब आईपीएल 2025 के नीलामी (IPL 2025 Mega Auction) में किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. यहां पर अब उनका करियर पूरी तरह से खत्म होता नजर आ रहा है.
ऐसे में अगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को अपना करियर बचाना है, तो उन्हें देश छोड़ना होगा, क्योंकि उनके पास अब दूसरा कोई रास्ता नहीं है. अब सोचने वाली बात है कि आखिर देश छोड़कर वह अपना करियर किस तरह बचा सकेंगे, तो हम यहां पर इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेलने की बात कर रहे हैं जिसमें वह 2024 में भी खेल चुके हैं.
Prithvi Shaw को छोड़ना पड़ेगा देश
2024 में पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और एक बार फिर से उन्हें यही करना होगा. काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन एक और दो के मुकाबले अप्रैल 2025 से खेले जाएंगे, ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि क्या यह खिलाड़ी एक बार फिर से देश छोड़कर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए जाएंगे.
इससे पहले उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर टीम की ओर से खेला था. 2023 में भी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काउंटी खेल चुके हैं और दोनों सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 153 गेंद में 244 रन का रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने का भी काम किया है.
पृथ्वी शॉ के लिए सभी दरवाजे हो चुके हैं भारत में बंद
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए देखा जाए तो चारों तरफ से सारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. टीम इंडिया के साथ-साथ घरेलू टीम और आईपीएल में भी उनके टीम ने अब उनसे मुंह मोड़ लिया है.
हाल ही में जो विजय हजारे ट्रॉफी खत्म हुई उसमें भी वह खेलते नजर नहीं आए और 23 जनवरी से जो रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड की शुरुआत होने वाली है उसमें भी वह नजर नहीं आने वाले हैं, क्योंकि वह पहले से ही रणजी ट्रॉफी से बाहर हैं.
यानी कि आने वाले समय में उनके पास ना ही आईपीएल खेलने का मौका है और ना ही कोई घरेलू क्रिकेट. पृथ्वी शॉ के पास अपना करियर बचाने के लिए एकमात्र रास्ता है कि वह इंग्लैंड में जाकर काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले.